UP Chunav 2022 Result: डिप्टी सीएम केशव मौर्य को सिराथू सीट से मिली मात, सात हजार से अधिक वोटों से हारे

यूपी चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। पार्टी को दो तिहाई बुहमत हासिल हो गया है। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपनी सीट में हार मिली है। वे वहां पर सात हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं। लेकिन इस हार से पहले सिराथू में बड़ा बवाल हो गया था। वहां खड़े लोगों की पुलिस संग हाथापाई हो गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2022 3:28 AM IST / Updated: Mar 10 2022, 10:06 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में बीजेपी को बहुमत मिलने से प्रदेश में जश्न का माहौल है, लेकिन वहीं दूसरी ओर राज्‍य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav Prasad Maurya) को सिराथू सीट से हाथ धोना पड़ा। उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यहां से सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल की जीत हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी केशव मौर्य ने सिराथू का बेटा बताकर यहां अपना प्रचार किया था। इस सीट से केशव 2012 में भी विधायक रह चुके हैं। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) में सिराथू विधानसभा में चौथे चरण में 27 फरवरी को वोटिंग हुई।  

कुल 43.23 फीसदी वोट पाए केशव मौर्य 
केशव प्रसाद मौर्य को कुल 43.23 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, सपा की पल्लवी पटेल को 46.6 फीसदी वोट मिले जबकि बसपा के मुंसब अली को 4.37 फीसदी वोट मिले हैं। सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को उतारा था। जबकि बीएसपी की तरह मुंसब अली मैदान में थे। सिराथू के सियासी समीकरण की बता करें तो कुर्मी वोट सपा के पक्ष में जाती दिखी, जिसका एकतरफा फायदा पल्लवी पटेल को मिला। कुल मिलाकर डिप्टी सीएम को अपनी सीट से हाथ धोना पड़ा।

Latest Videos

यूपी चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। पार्टी को दो तिहाई बुहमत हासिल हो गया है। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपनी सीट में हार मिली है। वे वहां पर सात हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं। लेकिन इस हार से पहले सिराथू में बड़ा बवाल हो गया था। वहां खड़े लोगों की पुलिस संग हाथापाई हो गई थी। पत्थर फेंके गए थे और ईंटों का भी इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया था। हवा में फायर भी किया गया था और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। अब जानकारी के लिए बता दें कि कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर केशव प्रसाद मौर्य को सपा की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने हरा दिया है। कुछ समय के लिए मतगणना को रोका जरूर गया था, लेकिन अब पल्लवी पटेल ने इस सीट को अपने नाम कर लिया है। पहले ईवीएम खराबी की शिकायत हुई थी और उसी वजह से मतगणना को बीच में ही रोक दिया गया था। बीजेपी एजेंट ने यहां पर फिर काउंटिंग की मांग कर दी थी जिस वजह से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई था।

मौके पर अभी भी पुलिस फोर्स की भारी तैनाती है, लेकिन जमीन पर बवाल थमता नहीं दिख रहा है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से ही टक्कर ले ली थी। विरोध करते हुए उन पर पथराव हुआ था। लेकिन पुलिस ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और बीच में आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

जातिगत समीकरण
सिराथू विधानसभा सीट पर 34 फीसदी पिछड़े वर्ग के वोटर हैं। ये वोटर ही डिसाइडर बनते हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 3,80,839 है। एक अनुमान के मुताबिक, इस विधानसभा सीट पर 19 फीसदी वोटर सामान्य श्रेणी से आते हैं। इसके अलावा 33 फीसदी दलित और 13 फीसदी मुस्लिम वोटर भी चुनावी मैदान में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev