आगरा की जेल में बंद भाइयों को राखी बांध सकती है बहन, अंदर जाने के लिए साथ ले जानी होगी ये चीज

यूपी के जिले आगरा में जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें जा सकती है। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों को टीकाकरण प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट साथ ले जानी होगी तभी जेल के अंदर जाने की अनुमित मिलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2022 5:51 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में आज यानी 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि कल भी कई जगहों पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधकर त्योहार को मनाएंगी। इस त्योहार में उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में उन बहनों के लिए खुशखबरी है जिनके भाई जेल में बंद है। आगरा की जेल में बंद भाइयों को बहनें भी राखी बांध पाएंगी, मगर इसके लिए उन्हें एक चीज अपने साथ लानी होगी। जेल में राखी बांधने आ रही बहने अपने साथ टीकाकरण प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। उसके बाद ही उन्हें जेल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

जेल के अंदर बहनें इन चीजों को साथ ले जा सकती
इसकी जानकारी शहर की जेल के एक सीनियर अधिकारी ने दी है। जिला जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के चलते जेल में यह खास इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि जेल में 3300 पुरुष और 160 महिला बंदी निरुद्ध हैं। पीडी आगे कहते है कि रक्षाबंधन पर आने वाली बहनों के पास टीके की दोनों खुराक लगे होने का प्रमाण पत्र या फिर आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। भाइयों की कलाई में राखी बांधने के दौरान बहने अपने साथ पैक्ड सोहनपापड़ी, गोला और रोली ले जाने की अनुमति होगी।

Latest Videos

बहनों की अनुमति के साथ ही जेलों की सुरक्षा के किए गए इंतजाम
दूसरी ओर जेल उप महानिरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। आपकों बता दें कि आज बहनें अपने भाइयों की प्रेम का प्रतीक राखी बांधेंगी और उनके सुखी जीवन के साथ-साथ उनको लंबी आयु की भी कामना करेंगी। हालांकि आज यानी 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तारीख के शुरू होने के साथ ही भद्रा लग रही है इसलिए सुबह में राखी बांधने का कोई मुहूर्त नहीं है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शाम के समय में हैं।

एक फोन कॉल ने बढ़ाई उत्तर प्रदेश के शिव की खुशी, राखी से ठीक एक दिन पहले मिला अनोखा तोहफा, आंखों से छलके आंसू

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें