चिन्मयानंद केस : 16 अफसरों की SIT टीम पहुंची शाहजहांपुर, मॉनिटरिंग करेगी हाईकोर्ट की खास बेंच

Published : Sep 06, 2019, 07:13 PM IST
चिन्मयानंद केस : 16 अफसरों की SIT टीम पहुंची शाहजहांपुर, मॉनिटरिंग करेगी हाईकोर्ट की खास बेंच

सार

एलएलएम की छात्रा ने चिन्मयानंद पर अपहरण का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

शाहजहांपुर. पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा के अपहरण और उत्पीड़न के आरोप के मामले में एसआईटी टीम शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंची। पुलिस लाइन में टीम ने एसपी एस चिनप्पा समेत सभी अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे मीटिंग की। इस दौरान पुलिस ने केस से संबंधित सभी दस्तावेज एसआईटी टीम को सौंप दिए। एसआईटी टीम के मुखिया नवीन अरोड़ा ने कहा, 16 अधिकारियों की टीम बनाई गई है। जल्द जांच पूरी करके हाईकोर्ट में पेश करेंगे। 

चौक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एलएलएम की छात्रा ने चिन्मयानंद पर अपहरण का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। छात्रा के पिता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपहरण और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। दूसरी तरफ, चिन्मयानंद ने भी पांच करोड़ फिरौती मांगने का केस दर्ज कराया। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए एसआईटी टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद आईजी नवीन अरोड़ा और एक महिला आईपीएस के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। 

नवीन अरोड़ा ने बताया, घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। घटना से संबधित वीडियो और सोशल मीडिया की डिटेल भी ले ली गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। जांच टीम में स्वच्छ छवि के 16 अधिकारियों को शामिल किया गया है। अभी तक जो भी लोकल टीम ने दस्तावेजों को कोर्ट में सबमिट किया, हम उसे अपनी रिपोर्ट मे शामिल करेंगे। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के पहलुओं को भी कोर्ट ने हमें देखने के लिये कहा है। टीम में सर्विलांस और लीगल के एक्सपर्ट भी रखे गए हैं। पूरे देश की निगाहें एसआईटी टीम पर है। हम पूरी ईमानदारी से केस की विवेचना करेंगे। हमारी टीम की मॉनिटरिंग के लिए हाईकोर्ट में अलग से बेंच बनाई गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार