चिन्मयानंद केस : 16 अफसरों की SIT टीम पहुंची शाहजहांपुर, मॉनिटरिंग करेगी हाईकोर्ट की खास बेंच

एलएलएम की छात्रा ने चिन्मयानंद पर अपहरण का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

शाहजहांपुर. पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा के अपहरण और उत्पीड़न के आरोप के मामले में एसआईटी टीम शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंची। पुलिस लाइन में टीम ने एसपी एस चिनप्पा समेत सभी अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे मीटिंग की। इस दौरान पुलिस ने केस से संबंधित सभी दस्तावेज एसआईटी टीम को सौंप दिए। एसआईटी टीम के मुखिया नवीन अरोड़ा ने कहा, 16 अधिकारियों की टीम बनाई गई है। जल्द जांच पूरी करके हाईकोर्ट में पेश करेंगे। 

चौक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एलएलएम की छात्रा ने चिन्मयानंद पर अपहरण का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। छात्रा के पिता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपहरण और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। दूसरी तरफ, चिन्मयानंद ने भी पांच करोड़ फिरौती मांगने का केस दर्ज कराया। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए एसआईटी टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद आईजी नवीन अरोड़ा और एक महिला आईपीएस के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। 

Latest Videos

नवीन अरोड़ा ने बताया, घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। घटना से संबधित वीडियो और सोशल मीडिया की डिटेल भी ले ली गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। जांच टीम में स्वच्छ छवि के 16 अधिकारियों को शामिल किया गया है। अभी तक जो भी लोकल टीम ने दस्तावेजों को कोर्ट में सबमिट किया, हम उसे अपनी रिपोर्ट मे शामिल करेंगे। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के पहलुओं को भी कोर्ट ने हमें देखने के लिये कहा है। टीम में सर्विलांस और लीगल के एक्सपर्ट भी रखे गए हैं। पूरे देश की निगाहें एसआईटी टीम पर है। हम पूरी ईमानदारी से केस की विवेचना करेंगे। हमारी टीम की मॉनिटरिंग के लिए हाईकोर्ट में अलग से बेंच बनाई गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts