यूपी के सीतापुर जिले के कमलापुर में एसओ के आवास पर चक्कर खाकर बुजुर्ग की मौत हो गई है। आरोप ये लगा है कि थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा पर बुज़ुर्ग को धमकाने का आरोप है। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
सीतापुर: कमलापुर एसओ के आवास में चक्कर खाकर गिरे अधेड़ की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। एसओ पर आरोप है कि एसओ ने अधेड़ को फटकार लगाई थी। बता दें कि अधेड़, मारपीट मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा था। मौत से गुस्साए परिवारजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। वे शव लेकर थाने का घेराव करने निकले हैं।
यह है मामला
हालांकि जामकारी के लिए बता दें कि जैतनपुर निवासी रमेश यादव के भतीजे और गांव के अशोक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अशोक और उसके साथी ने रमेश के भतीजे पुनीत की जमकर पिटाई कर दी थी। मारपीट में पुनीत गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिवारजन का कहना है कि इसी मामले की शिकायत करने रमेश थाने पहुंचा था। जहां थानाध्यक्ष के आवास में अचानक रमेश चक्कर खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इसी घटना को लेकर थानाध्यक्ष पर आरोप लगा रहे है कि उनकी डांट की वजह से बुज़ुर्ग की मौत हो गई है।
प्रदर्शन करने पहुंचे परिजन
रमेश की मौत से गुस्साए परिवारजन शव को लेकर थाने का घेराव करने के लिए निकले है। जब इस बात की जानकारी हुई तो सीओ सिधौली मौके पर पहुंचे। परिवारजन को समझाने का प्रयास किया गया। मृतक का शव लेकर परिवारजन कमलापुर में नहर चौराहे के पास पहुंच गए हैं। एएसपी दक्षिणी, सीओ सिधौली व कई थानों की पुलिस परिवारजन को मनाने में जुटी है।
मृतक के बेटे ने लगाया आरोप
अपने पिता की मौत के बाद बेटे अंकित ने आरोप लगाया है कि 'थाना प्रभारी ने उसके पिता रमेश पर सुलह का दबाव बनाया। एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। एसओ की धमकी से दहशत में आए रमेश को हार्ट अटैक पड़ गया। अंकित ने मामले की जांच व थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।'
विधानसभा में शिवपाल ने अखिलेश पर एक बार फिर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात
मेरठ में दो तांत्रिकों नें विवाहिता को बनाया शिकार, बेहोश कर के किया सामूहिक दुष्कर्म