सीतापुर: छात्रा से छेड़छाड़ के बाद जमकर हंगामा, थाने से वापस जा रहे करणी सेना के सदस्यों पर हुआ हमला

यूपी के सीतापुर जिले में 9वीं छात्रा से छेड़छाड़ के बाद ग्रामीणों समेत परिजनों ने जमकर हंगामा किया क्योंकि थाने में जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने का ज्ञापन देकर लौट रहे करणी सेना के सदस्यों पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला किया।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर में छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ लिया है क्योंकि यह दो समुदायों से जुड़ा हुआ है इसलिए तनावपूर्ण स्थिति है। मंगलवार की देर रात थाने से ज्ञापन देकर वापस जाने के दौरान करणी सेना के सदस्यों पर आरोपियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बात से नाराज होकर करणी सेना के सदस्यों ने परसेहरामाल चौराहे को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ग्रामीण भी लाठी लेकर पहुंचे।

छात्रा के साथ गए उसके परिजनों से आरोपियों ने की मारपीट 
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के हरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की एक छात्रा 9वीं में पढ़ती है। स्कूल जाते समय सेमरीभान गांव का जुनैद आलम पुत्र बुनियाद आए दिन आते-जाते समय उससे छेड़छाड़ करता था। युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उसका भाई भी साथ आने लगा। लेकिन उसके बाद भी आरोपी जुनैद छात्रा को परेशान करता था। सोमवार यानी 1 अगस्त छात्रा को परिजन स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। इसी समय जुनैद आलम ने गुड्डू नेता, रकीब, कल्लन, गुफरान बब्बन और मुस्तफा के साथ मिलकर युवती के परिवार वाले नीरज सिंह, सत्यम सिंह और विनीत सिंह की पिटाई कर दी थी। उसके बाद सोमवार की शाम सभी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Latest Videos

करणी सेना पर हमले के बात तीन लोग गंभीर रूप से घायल
इस घटना के बाद दूसरे दिन यानी मंगलवार की शाम करणी सेना के सदस्यों ने थाने में पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही धारा बढ़ाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन थाने पर दिया और उसके बाद वापस जा रहे थे कि सेमरीभान गांव के पास बाइक में बल्ली लगाकर बांका और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में करणी सेना के गोविंद, ऋषभ सिंह सहित 3 लोग घायल हो गए। इसके बाद करणी सेना के सदस्यों ने सीतापुर लखीमपुर मार्ग जाम लगाकर हंगामा काटा।

घटनास्थल पर तीन सीओ ने पहुंचकर हालात में पाया काबू
लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर जाम की सूचना के बाद आसपास के गांवों के लोग भी इकट्ठा होने लगा। यहां के हालात बिगड़ता देख एसपी सीतापुर ने लहरपुर, खैराबाद, इमलिया सुल्तानपुर की पुलिस फोर्स, सीओ सदर प्रवीण कुमार यादव, सीओ सिटी पीयूष सिंह और सीओ लहरपुर सुशील कुमार सिंह को मौके पर भेजकर हालात को काबू कराने के निर्देश दिए। वहां पहुंचकर अधिकारियों ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, महासचिव शुभम सिंह से बात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकियों की तलाश जारी है। करीब तीन घंटे बाद पुलिसअधिकारियों के समझाने के बाद जाम खोला गया।

मैनपुरी: पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई धोखाधड़ी का FIR, कहा- 'दो लाख रुपए लेने के बाद वापस नहीं कर रही'

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी