
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने 4 माह पहले शादी करके लाई गई पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं पहली शादी से हुई 5 साल की बच्ची को भी उसने लोहे की रॉड से पीट दिया। पिता द्वारा लोहे की रॉड से पीटे जाने पर 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रहा है।
बहू सास से कर रही थी मारपीट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई बहू अपनी सास से मारपीट कर रही थी। इसी बात से नाराज पति ने पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। बता दें कि यह घटना सिधौली कोतवाली इलाके की है। कस्बा संतनगर पूर्वी मोहल्ला में रहने वाले संतराम ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि संतराम की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। पहली पत्नी से 5 साल की बेटी अर्पिता थी। वहीं सास शिवकन्या ने बताया कि 4 महीने पहले उनके बेटे संतराम ने रेशमा से शादी की थी। शादी के बाद से रेशमा घर को अपने नाम करने का दबाव बना रही थी।
महिला का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
वहीं बहू का विरोध करने पर वह सास की पिटाई करती थी। शनिवार को भी वह सास को पीट रही थी। तभी संतराम घर पहुंच गया। मां को पत्नी द्वारा पीटे जाते देख उसने लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर दिया। वहीं मौके पर बीचबचाव करने पहुंची 5 साल की अर्पिता पर भी उसने वार कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अर्पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव ने बताया कि मामले पर तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।