महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी देने वाले महंत पर मुकदमा दर्ज, महिला आयोग ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र

Published : Apr 08, 2022, 03:35 PM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 03:36 PM IST
महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी देने वाले महंत पर मुकदमा दर्ज, महिला आयोग ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र

सार

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि महिलाएं ऐसे लोगों का आसान शिकार बन रही हैं। हिंदू, मुसलमान को धमकी दे या फिर मुसलमान हिंदू को। हम इस तरह की शिकायतों को पुलिस के संज्ञान में ला रहे हैं पर घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

सीतापुर: महंत बजरंग मुनिदास द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। बीते दो अप्रैल को एक यात्रा निकालने के दौरान महंत ने मंजिद के सामने यात्रा पहुंचने पर अभद्र टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि जांच कर और धाराएं बढ़ाई जाएंगी। वहीं, इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी को लिखा पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि किसी समुदाय की महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी देना स्वीकार्य नहीं है। हमने इस संबंध में यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। मैं खुद इस मामले को देख रही हूं। आयोग ऐसे मामलों को पूरी गंभीरता से लेगा भले ही धमकी देने वाला कोई धार्मिक नेता हो या कोई और? साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाएं ऐसे लोगों का आसान शिकार बन रही हैं। हिंदू, मुसलमान को धमकी दे या फिर मुसलमान हिंदू को। हम इस तरह की शिकायतों को पुलिस के संज्ञान में ला रहे हैं पर घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

जांच कर बढ़ाई जाएंगी धाराएं
बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल को इलाके से एक यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान एक मस्जिद के सामने यात्रा पहुंची थी, जहां पर एक महंत ने विशेष समुदाय के लिए अभद्र टिप्पणी की। मामले का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ था। एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि मामले में वीडियो के आधार पर महंत बजरंग मुनिदास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच कर और धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी। जिसकी प्रक्रिया चल रही है।

यूपी में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, अस्पतालों में रैबीज के इंजेक्शन की किल्लत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए