घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

Published : May 12, 2022, 11:06 AM IST
घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

सार

यूपी के सीतापुर जिले में युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया क्योंकि दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए छोटी सी बात पर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस से शिकायत की तो मामले को रफा दफा कर दिया। इसकी सुनवाई ने होने पर उसने तहसील कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर में एक छोटी से बात पर दबंग अपनी दबंगई दिखाने से पीछे नहीं हटते। मामूली बात हो या कोई बड़ी बात सभी जगह दबंगई दिखाते रहते है। ऐसा ही मामला सीतापुर जिले से सामने आया है। जहां पर मामूली सी बात पर युवक और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा। पिटाई से आहत युवक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया कि अपने परिवार के लिए भी कुछ नहीं सोच पाया। 

दबंगों की पिटाई से आहत युवक रस्सी लेकर तहसील परिसर में लगे पीपल के पेड़ में चढ़ गया। इतना ही नहीं रस्सी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया। इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को हुई तो सभी के हाथ-पैर फूल गए। काफी समझाने-बुझाने के बाद युवक को पेड़ से नीचे उतार दिया गया। ऐसा उसने सिर्फ इसलिए किया था क्योंकि घर के सामने कूड़ा डालने से मना किया था। जिसके बाद दबंगों ने उसके घर में घुसकर जमकर पिटाई की।

पीड़ित के घर में कई आरोपियों ने घुसकर की पिटाई
रामपुर मथुरा के शिकारपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र श्रीकांत के घर के सामने पड़ी सहन की भूमि पर गांव के ही मोहन, रामेश्वर, गोविंद, सोहन कूड़ा डालते है। इसी का विरोध युवक ने किया तो दंबग जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे संबंधित शिकायत राजेश ने छह मई को एसडीएम महमूदाबाद को की थी। शिकायत में पता चला कि मोहन, सोहन, बिजेंद्र, मनीष, कीलेश्वर, रामेश्वर, जंगली, गोविंद, प्रेम, गुलाब चंद्र इत्यादि ने पीड़ित युवक के घर में घुसकर मारपीट की।

निस्तारण के लिए पुलिस ने गांव में भेजी टीम
पीड़ित राजेश और उसकी बेटी श्रावस्ती को मोहन ने कांता मार दिया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर रफा दफा कर दिया। दबंगों द्वारा हुई मारपीट और उनपर कोई कार्रवाई न होने से आहत राजेश गुरुवार सुबह करीब छह बजे महमूदाबाद तहसील कार्यालय पहुंच गया। जहां पर उसने अपने गले में रस्सी का फंदा डाल लिया। सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद सीढी से पीड़ित युवक को उतारा गया। इस मामले के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की टीम गांव में भेजकर जांच कर रही है।

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर भाई को करता था परेशान, दोस्तों के साथ प्लानिंग करके पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा