सीतापुर: शौचालय में लगी शिवलिंग के चित्र वाली टाइल्स, नाराजगी के बाद पूर्व प्रधान समेत 3 गिरफ्तार

Published : Jun 09, 2022, 11:37 AM IST
सीतापुर: शौचालय में लगी शिवलिंग के चित्र वाली टाइल्स, नाराजगी के बाद पूर्व प्रधान समेत 3 गिरफ्तार

सार

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद तहसील अंतर्गत बर्रा बेरौरा में एक गांव के शौचालयों में हिंदू देवी-देवताओं की चित्र वाले टाइल्स लगे होने का मामला सामने आया। यहां भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई। 

सीतापुर: जनपद में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का मामला सामने आया है। यहां एक गांव के शौचालय में देवी-देवताओं के चित्र लगे टाइल्स को लगाया गया। शौचालय में हिंदू देवी-देवताओं के टाइल्स लगे होने की बात की जानकारी हिंदू संगठन बजरंग दल को होने के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले में कुछ ही पलों में हिंदू संगठन के तमाम कार्यकर्ता मौके पर आ पहुंचे। इसी के साथ वहां पर उनके द्वारा विरोध जताया गया।

अन्य शौचालयों में भी लगवाए गए थे यही टाइल्स 
इस प्रकरण के सामने आने के बाद अन्य शौचालयों में भी यही टाइल्स लगे होने की बात भी कही गई। इसको लेकर जानकारी लगने के साथ ही मौके पर ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांव में बने एक-एक शौचालय को खुलवा कर देखा। अन्य शौचलयों की भी जांच हुई तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। यहां सभी शौचलयों में यही टाइल्स लगाई गई थीं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला हुआ है। मामले की जानकारी लगने के साथ ही पुलिस भी तत्काल हरकत में आई। महमूदाबाद तहसील के बर्रा बेरौरा गांव में बढ़ते हुए विरोध के मद्देनजर वहां पर पुलिस बल भी तैनात किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों को शांत करवाया। हालांकि इस बीच भाजपा कार्यकर्ता की ओर से सोशल मीडिया पर भी एक फोटो ट्वीट कर दी गई। शौचालय में लगी टाइल्स की इस फोटो के ट्वीट होते ही वह जमकर वायरल हो गई।

प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग 
मामले में भाजपा कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीजीपी, डीएम और एसपी को भी इस घटना से अवगत करवाया। मामले में प्रधान औऱ सेक्रेटरी पर भी कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल मौके पर माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है। पुलिस बल गांव में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। गांव में कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए स्थानीय लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है। 

गर्भवती पत्नी को अस्पताल से दिखाकर लौट रहा था पति, बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया, 5 लोगों की मौत

एक कमरे में मां की लाश छोड़ दूसरे कमरे में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था बेटा, घबराए पति ने किए 2000 फोन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर