
सीतापुर: हनीट्रैप में फंसे एक किशोर ने बदनामी के डर से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। साइबर जालसाजों की ओर से उसे अपने चंगुल में फंसाकर लगातार परिजनों से पैसों की डिमांड की जा रही थी। पीड़ित ने लोकलाज के चलते ही आत्महत्या कर ली। मामले में आरोपित का नंबर देते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है।
लोकलाज के डर में खा लिया जहर
घटना मानपुर के इटदहा से सामने आई। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पीयूष बिसवां के एसजेडी कॉलेज में पढ़ता था। गुरुवार को वह कॉलेज गया था। इसी बीच परिजनों के पास एक फोन कॉल आई और कहा कि आपके लड़के का वीडियो है उसमें एक लड़की भी है। फोन कॉल पर ही 3.50 लाख रुपए की मांग की गई। रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की बात कही गई। घर पर इस तरह का फोन आने के बाद परिजनों ने तत्काल भतीजे को घर आने के लिए कहा। इसी बीच बदनामी के डर से पीयूष ने जहर खा लिया। उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पैसों की मांग को लेकर कई बार फोन आया और इसी घबराहट में पीयूष ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
फेसबुक के जरिए फंसाया गया किशोर
परिजनों ने बताया कि पीयूष को फेसबुक मैसेंजर के जरिए फंसाया गया था। मैसेंजर पर वीडियो काल कर ही पैसे भी मांगे गए। मृतक के चाचा ने इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया। इसमें किशोर के साथ एक लड़की दिखाई पड़ रही है। साइबर ठग बार-बार इसी फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिन्होंने किशोर को अपनी बातों में फंसाकर इस तरह का वीडियो रिकॉर्ड किया औऱ फिर बाद में परिजनों से पैसों की मांग की।
बरेली: दुष्कर्म का आरोपी हुआ फरार और अंजान ही बनी रही यूपी पुलिस, बाद में उड़े अधिकारियों के होश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।