सीतापुर में बाउंड्री वाल पर चढ़कर युवक ने कुंड में लगाई छलांग, गोताखोर की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला ऐसा नतीजा

यूपी के जिले सीतापुर में बाउंड्री वाल पर चढ़कर युवक ने कुंड में छलांग लगाई। उसके बाद गोताखोर ने काफी देर तक प्रयास किया पर युवक का शव बाहर निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2022 5:12 AM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर में एक युवक ने दीवार पर चढ़कर छलांग लगाई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी देर तक उसको ढूंढने का प्रयास किया और उसका शव को खोज कर बाहर निकाला। दरअसल शहर के दधिचि कुंड में नहाने के दौरान युवक डूब गया और गोताखोर ने कई घंटों की कोशिश के बाद शव को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहां पर मौजूद लोगों ने उसको बचाने का भी काफी प्रयास किया पर उसकी जान कोई नहीं बचा सका।

युवक ने सीढ़ियों पर कपड़ों को उतार कर दिया था रख
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मिश्रिख कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां के मोहल्ला दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय दीपक पुत्र रामस्वरूप सोमवार की शाम पांच बजे दधिचि कुंड में नहाने के लिए गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि युवक ने कुंड की बाउंड्री वॉल पर चढ़कर छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद लोग जो परिक्रमा कर रहे थे उनका कहना है कि दीपक ने पहले कपड़े उतार का सीढ़ियों पर रख दिए थे और पानी में उतर-कर तीर्थ की बाउंड्री वॉल पर चढ़कर छलांग लगाकर नहाने का प्रयास कर रहा था। 

Latest Videos

काफी देर तक ऊपर नहीं निकलने पर लोगों ने मचाया शोर
दूसरी ओर स्थानीय लोगों को कहना है कि काफी देर तक जब वह ऊपर नहीं निकला तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तभी उसके हाथ देखकर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। मगर गहरे पानी में होने को जैसे उसकी मौत हो गयी। इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव की खोजबीन की पर उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गोताखोर की मदद से तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला और शिनाख्त कार्रवाई। फिर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उनका कहना है कि वह घर से कुंड में नहाने के लिए निकला था।

रेलवे स्टेशन की माइक से डिंपल यादव का हुआ था प्रचार, उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी हुए निलंबित

गोमती रिवरफ्रंट घोटाला: शिवपाल यादव और 2 अधिकारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI ने मांगी पूछताछ की अनुमति

रेलवे स्टेशन की माइक से डिंपल यादव का हुआ था प्रचार, उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी हुए निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News