मातम में बदली शादी की खुशी, ट्रक से टक्कर में 6 बराती की मौत-3 घायल

Published : Dec 12, 2019, 12:33 PM IST
मातम में बदली शादी की खुशी, ट्रक से टक्कर में 6 बराती की मौत-3 घायल

सार

यूपी के बहराइच में बुधवार रात ट्रक कार की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, कार सवार बराती थे, जोकि शादी में शामिल होने जा रहे थे। 

बहराइच (Uttar Pradesh). यूपी के बहराइच में बुधवार रात ट्रक कार की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, कार सवार बराती थे, जोकि शादी में शामिल होने जा रहे थे। 

क्या है पूरा मामला
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गांधी पार्क मोहल्ला के रहने वाले अनिल सोनी की बेटी की बुधवार को शादी थी। रुपईडीहा रोड स्थित बंधन गेस्ट हाउस में शादी के सभी इंतजाम किए गए थे। बरात बुधवार शाम शहर के नाजिरपुरा से नानपारा के लिए रवाना हुई। इनोवा कार में चालक समेत 9 लोग सवार थे। रात करीब 10 बजे कार नानपारा-बहराइच मार्ग पर धनौली गांव के पास पहुंची ही थी कि बहराइच की ओर से जा रहे ट्रक का टायर फट गया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराया। हादसे में कोतवाली नगर के मोहल्ला अकबरपुरा निवासी रामबाबू (19), धर्मेंद्र सोनी (20) और रिसिया निवासी सूरज कुमार समेत छह बरातियों की मौत हो गई। जबकि तीन बराती घायल हैं।  

सूचना मिलते ही नानपारा सीएचसी के डॉ. चंद्रभान की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम के अलावा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब