भारत को पूर्ण राष्ट्र न मानने वाले कर रहे उच्च शिक्षण संस्थानों में नारेबाजी : योगी

Published : Jan 12, 2020, 04:53 PM IST
भारत को पूर्ण राष्ट्र न मानने वाले कर रहे उच्च शिक्षण संस्थानों में नारेबाजी : योगी

सार

मुख्यमंत्री ने हाल में जवाहर लाल नेहरू विवि में हुई हिंसा की तरफ इशारा करते हुए कहा 'जिन लोगों को भारत के अतीत की जानकारी ही नहीं है वे भारत को एक राष्ट्र मानने से इनकार करते रहे।

लखनऊ ( Uttar Pradesh)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लार्ड मैकाले की मानसिकता के लोग आजादी के वक्त अपने अतीत के प्रति अज्ञानतावश भारत को एक पूर्ण राष्ट्र मानने से इनकार करते रहे और यही लोग अब उच्च शिक्षण संस्थानों में भारत विरोधी नारेबाजी भी कर रहे हैं।

‘आई एम हिंदू बाई एक्सीडेंट'
सीएम योगी ने यहां 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि 'देश 1947 में आजाद हुआ, लेकिन उस वक्त बहुत से लोगों को गलतफहमी थी कि यह देश 1947 में बना। इसीलिए मैकाले की मानसिकता वाले लोगों ने उस बात को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया कि हम राष्ट्र बनने की प्रक्रिया में हैं। कुछ लोगों ने उससे भी आगे जाकर कह दिया कि ‘आई एम हिंदू बाई एक्सीडेंट।'

जवाहर लाल नेहरू विवि में हुई हिंसा की तरफ इशारा
मुख्यमंत्री ने हाल में जवाहर लाल नेहरू विवि में हुई हिंसा की तरफ इशारा करते हुए कहा 'जिन लोगों को भारत के अतीत की जानकारी ही नहीं है वे भारत को एक राष्ट्र मानने से इनकार करते रहे। देश के कुछ चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थानों में लगने वाले नारे इस बात के बारे में हम सबको निरंतर कचोटते हैं। हम सबको सचेत भी करते हैं कि इस देश के खिलाफ षड्यंत्र के अड्डे कहां पर हैं।' 

विष्णु पुराण का किया जिक्र
योगी ने कहा कि ढाई हजार साल पुराना विष्णु पुराण कहता है कि हिमालय से दक्षिण और समुद्र से उत्तर तक जो देवताओं द्वारा निर्मित भू भाग है, वह भारत है और उसकी संतति ही भारतीय कहलाती है। यह उन लोगों की आंखों को खोलने वाला होना चाहिए, जो कहते हैं कि हम अभी राष्ट्र बनने की प्रक्रिया में हैं।

केरल के पूर्व सीएम के लेटर का किया जिक्र
योगी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री सी. अचुता मेनन के 80 के दशक में लिखे एक लेख का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को एक राष्ट्र नहीं मानने वाले मेनन ने जब इस देश को गहराई से देखा तो पाया कि पूरे देश की भावनाएं एक जैसी हैं। अगर टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग इसी बात को समझ लेते तो उनकी ऐसी मानसिकता नहीं होती

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!