प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमलावर हुई स्मृति ईरानी, बोलीं- यूपी प्रभारी ने जब्त करा दी कांग्रेस की जमानत

उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनाव में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने वोट डालकर इतिहास को बदल दिया। इस दौरान वो कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलीं। उन्होंने प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य प्रभारी ने जब्त करा दी है कांग्रेस की जमानत। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी कई बाते बोलीं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। लेकिन साल 2022 का चुनाव इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार अमेठी सांसद या केन्द्रीय महिला तथा बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अमेठी में जाकर विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए मतदान किया। स्मृति ईरानी अमेठी के गौरीगंज ब्लाक पर विधान परिषद सदस्य के भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मतदान करने पहुंची थीं।

मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई बाते बोलीं। स्मृति ईरानी ने विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की हार का सीधा जिम्मेदार प्रियंका गांधी वाड्रा को बताया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई। पार्टी को तो इस बार विधानसभा चुनाव में लोकसभा से भी कम वोट मिले हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अमेठी धीरे-धीरे कांग्रेस मुक्त हो रही है। केंद्रीय महिला तथा बाल कल्याण मंत्री ने कहा कि विधान सभा चुनाव में प्रियंका के नेतृत्व में अमेठी के साथ पूरे देश में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई।

Latest Videos

धीरे-धीरे कांग्रेस से मुक्त हो रही अमेठी  
स्मृति ईरानी कहती है कि लोकसभी चुनाव 2019 में कांग्रेस को जहां चार लाख के करीब वोट मिले थे। वहीं इस विधान सभा चुनाव में यह संख्या एक लाख के आसपास पहुंच गई। तीन सीट पर कांग्रेस की बुरी हार हुई है। और अब तो अमेठी भी धीरे-धीरे कांग्रेस मुक्त हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व सांसद ने अमेठी की जनता को छला है। लेकिन अब जनता सब जान चुकी है। आज मैंने अमेठी के सर्वांगीण विकास व सम्मान के लिए वोट किया है। सब मिलकर अमेठी व देश का विकास करेंगे। 

पहली बार अमेठी सांसद ने परिषदीय चुनाव में डाला वोट
संयुक्त विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। हालांकि 2022 के इस चुनाव ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। ऐसा इसलिए हुआ है कि क्योंकि पहली बार अमेठी की सांसद ने भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने यहां से सड़क मार्ग से गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र तक का सफर तय किया। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुईं। स्मृति ईरानी ने इस बीच राहुल गांधी पर तंज कसा।

स्मृति ईरानी- इतिहास रचने का सौभाग्य मुझे हुआ प्राप्त
राज्य की अमेठी विधान परिषद चुनाव में शनिवार यानी नौ अप्रैल को इतिहास बना पहली बार अमेठी की सांसद ने भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।  केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां पर अपना वोट डाला। उसके बाद मीडियाकर्मी से मुलाकात करने के दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी दोनों पर ही तंज कसा। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इतिहास गढ़ने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।

विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

सनक, पत्नी की तलाश और तलाकशुदा पर रौब जमाने के लिए राहिल बना था रॉ एजेंट, बड़बोलेपन ने करवाया गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'