वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर ने 'गोल्ड' की तस्करी के लिए अपनाया नया तरीका, कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान

सोने की तस्करी को लेकर तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हैं। इस बार भी तस्कर ने नया उपाय निकाला है जिसे देखकर कस्टम विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए। सोने की तस्करी करने वाले तस्कर आए दिन नए उपायों को इस्तेमाल करके लाखों करोड़ों का सोना लेकर आते रहते हैं। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 25, 2022 10:52 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में कस्टम विभाग के अधिकारियों के हाथों बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी एयरपोर्ट पर फिर एक बार तस्करी का सोना पकड़ा गया है। जब्त किए गए सोने की कीमत लाखों में बताई जा रही है। काशी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री के पास से सोना बरामद किया है। सोने की कीमत करीब 48.11 लाख रुपए है।

फ्लाइट संख्या IX184 से पहुंचा था काशी
शारजाह से वाराणसी आने वाली फ्लाइट में सवार यात्री ने सोने को जूते के सोल में छिपा रखा था। फ्लाइट संख्या IX184 से यात्री काशी आया था। एयरपोर्ट पर संदेह के आधार पर यात्री को आगमन हॉल में रोका गया। वहीं, चेकिंग के दौरान शारजाह से आई फ्लाइट संख्या IX184 के यात्री के पास 48.11 लाख रुपए सोना पकड़ा गया। 

Latest Videos

पैरों में टेप से छिपाकर ला रहे थे सोना
सोमवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़े गए सोने को बड़ी ही चालाकी से लाया जा रहा था। यात्री ने कस्टम विभाग को चकमा देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थे। जानकारी के मुताबिक यात्री ने सोने को अपने जूते के सोल में छिपा रखा था। लेकिन कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उन्हें रोका और चेकिंग में दौरान यात्री का प्लान पर पानी फिर गया। कस्टम विभाग की टीम ने सोने को जब्त कर लिया और विस्तृत पूछताछ जारी है। 

सोने की तस्करी करने वालों ने तरीके हुए फेल
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी वाराणसी एयरपोर्ट में सोना तस्करों ने नया तरीका अपनाया था। जिसमें यात्री ने सिर के बीच में वह नकली बाल (विग) लगाकर सोने को वहां छिपा रखा था। लेकिन चेकिंग के दौरान उसका तरीका फेल हो गया। सोना तस्कर विग के नीचे करीब 45.11 लाख का सोना छिपाकर लाया था। ऐसा ही अनोखा मामला लखनऊ में भी देखने को मिला था जिसमें दो यात्रियों ने सोने को अपने टखनों के ऊपर दोनों पैरों को चारों ओर से टेप से चिपकाकर ला रहे थे। लेकिन कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उन्हें रोका और चेकिंग में दौरान यात्रियों के प्लान पर पानी फिर गया।

सपा नेता ने माता सीता और निषादराज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध के बाद कहा- दोबारा नहीं होगी गलती

दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब आपसे वसूलेंगे गृहकर, नगर निगम कर रहा है तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut