यूपी में कोरोना से अब तक 36 लोगों की मौत, सरकार ला रही स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नया अध्यादेश

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि सीएम ने कम्युनिटी सर्विलेंस के आदेश दिए हैं। एपेडेमिक एक्ट 1897 में संशोधन का सीएम ने निर्देश दिया है। नए कानून से डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मी को मजबूती मिलेगी। यूपी सरकार इस संबंध में अध्यादेश ला रही है।

Ankur Shukla | Published : Apr 29, 2020 1:35 PM IST / Updated: Apr 30 2020, 08:30 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के 60 जिलों में 2115 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक मरने वालों की संख्या 36 हो चुकी है। वहीं प्रदेश सरकार का कहना है कि संक्रमित लोगों में 1602 केस एक्टिव हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 417 मरीज अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कल (30 अप्रैल) से जिलों के सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधाएं शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर मरीज का कोरोना टेस्ट जरूरी नहीं है, जिसको लक्षण हैं सिर्फ उसका टेस्ट हो।

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अध्यादेश ला रही सरकार
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि सीएम ने कम्युनिटी सर्विलेंस के आदेश दिए हैं। एपेडेमिक एक्ट 1897 में संशोधन का सीएम ने निर्देश दिया है। नए कानून से डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मी को मजबूती मिलेगी। यूपी सरकार इस संबंध में अध्यादेश ला रही है।

Latest Videos

यहां इन दुकानों को खोलने की अनुमति
प्रमुख सचिव ने कहा है कि लोहे, बिल्डिंग मैटिरियल की ग्रीन जोन की दुकानों को खोलने की अनुमति डीएम तत्काल देने के आदेश जारी कर दी है। दूसरे प्रदेशों से लौट 25 हज़ार नए मज़दूरों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं। 351 बसों से प्रयागराज के प्रतियोगी छात्रों को घर पहुंचाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma