एसओजी टीम ने हरियाणा से बरामद किया राजीव मौर्य को, डिप्टी सीएम को झेलना पड़ा था विरोध

कौशांबी जिले के सैनी स्थित गुलामीपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्या के पति राजीव मौर्य 19 जनवरी की रात से लापता थे। एसओजी टीम ने उन्‍हें हरियाणा के बल्लभगढ़ से बरामद कर लिया है। पुलिस उन्‍हें कौशांबी लाकर पूछताछ कर रही है।

कौशांबी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्य के पति राजीव मौर्य को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। राजीव मौर्य (Rajiv Maurya) को एसओजी टीम ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से बरामद कर लिया है। पुलिस राजीव को कौशांबी ले आई है, जहां उनकी गोपनीय तरीके से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसकी जानकारी एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

बता दे कि गुलामीपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य पूनम के पति राजीव मौर्या 19 जनवरी की रात गायब हुए थे। कुछ दिन पहले अचानक भाजपा नेता राजीव मौर्य अचानक कोखराज के एक निजी होटल पर अपनी गाड़ी छोड़ 19 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। राजीव के लापता होने के बाद कौशांबी पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिजनों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। भाजपा नेता का पता लगाने में नाकाम रही कौशांबी पुलिस के चलते डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भी पीड़ित परिवार के घर पर विरोध झेलना पड़ा था। लेकिन पुलिस ने बीजेपी नेता राजीव को सकुशल बरामद कर लिया। इन्हीं के गायब होने पर कौशाम्बी में विरोध प्रदर्शन हुआ था। 

Latest Videos

आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि राजीव मौर्य को बरामद कर लिया गया है। उनके और परिवार वालों के खिलाफ 107/16 में पाबंद की कार्रवाई की जा रही है क्योंकि न तो परिवार वालों ने पुलिस की कोई मदद की और न ही राजीव मौर्य ने खुद पुलिस को कुछ बताया। इससे पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि यदि दोबारा इस तरीके का कोई मामला प्रकाश में आएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग