आगरा: बेटे ने ऑनलाइन गेम खेलकर रिटायर्ड फौजी के खाते से उड़ा दिए 39 लाख रुपए, 1 महीने बाद पिता को हुई जानकारी

आगरा में रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी ने बीते एक महीने पहले रेंज साइबर थाना में शिकायत की। इसमें कहा कि उनके खाते से 39 लाख रुपये निकल गए हैं। मगर, यह रकम कैसे निकली ? पता नहीं चला है। फौजी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने किसी को अकाउंट से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं किया। 
 

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते दिनों ऑनलाइन गेम खेलने के चलते धोखाधड़ी और जालसाजी का शिकार होने के अनेकों मामले सामने आए। ऐसा ही मामला एक बार फिर यूपी के आगरा से देखने को मिला, जहां बेटे के गेम खेलने की लत की वजह से सेवानिवृत्त फौजी के खाते से 39 लाख रुपये कट गए। वहीं, इस मामले की जानकारी सेवानिवृत्त फौजी को जब हुई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस से शिकायत के बाद मामले में गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

एक माह पहले फौजी ने की थी शिकायत
पूरा मामला यूपी के आगरा स्थित खंदौली का है। जहां रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी ने बीते एक महीने पहले रेंज साइबर थाना में शिकायत की। इसमें कहा कि उनके खाते से 39 लाख रुपये निकल गए हैं। मगर, यह रकम कैसे निकली ? पता नहीं चला है। फौजी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने किसी को अकाउंट से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं किया। पूरी जानकारी मिलने के बाद साइबर सेल की ओर से जांच शुरू कर दी गई।

Latest Videos

ऑनलाइन गेम वाली कंपनी के खाते में पहुंची पूरी रकम
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने मामले से जुड़े एक एक पहलू की ढंग से जांच की, जिसमें फौजी के खाते से हुए इस बड़े भुगतान का पता चल सका। पुलिस टीम के अनुसार, फौजी के खाते से कटी रकम सबसे पहले पेटीएम से कोडा पेमेंट में गई। इसके बाद सिंगापुर की बैंक के खाते में चली गई। और जांच जुटाई गई तो पता चला कि यह खाता क्रॉफ्टन कंपनी का है और कंपनी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम खिलाती है। यह गेम पिछले कुछ महीने पहले भारत में काफी प्रचलित हुआ था।

जानिए, बेटे की वजह से कैसे कटी पूरी रकम
बैटल ग्राउंड गेम में हथियार और अन्य सुविधाएं रकम के  भुगतान के साथ उपयोग की जा सकती है। पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त फौजी का बेटा गेम खेलता था। इस लत की वजह से उसने गेम में भुगतान कर दिया। ऑटो मोड पर भुगतान करने की वजह से रकम कटती गई। इसका पता काफी समय बाद हुआ। बेटे की वजह से खाते से 39 लाख रुपये निकल गए। साइबर रेंज थाना के प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह के मुताबिक, सेवानिवृत्त फौजी की तहरीर पर क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दबंग खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले, जिला खनन अधिकारी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025