पिता की हो गई थी मौत, तेरहवीं के लिए इकट्ठा किए गए पैसों को बेटे ने किया कोविड रिलीफ फंड में दान

 भदोही में एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद उसके बेटे ने तेरहवीं टाल दी। बुजुर्ग के किसान बेटे ने तेरहवीं के लिए इकट्ठा किए गए 1 लाख रूपए को मुख्यमंत्री के यूपी कोविड रिलीफ फंड में दान कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को बुलाकर 1 लाख का चेक सौंपा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 7:32 AM IST

भदोही (Uttar Pradesh). देश में चल रही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब आम जनता भी मदद को सामने आने लगी है। यूपी के भदोही में एक ऐसा उदाहरण सामने आया है जो पूरे देश के लिए एक मिसाल है। भदोही में एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद उसके बेटे ने तेरहवीं टाल दी। बुजुर्ग के किसान बेटे ने तेरहवीं के लिए इकट्ठा किए गए 1 लाख रूपए को मुख्यमंत्री के यूपी कोविड रिलीफ फंड में दान कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को बुलाकर 1 लाख का चेक सौंपा। बेटे के इस कार्य की हर ओर तारीफ़ हो रही है। 

मामला उत्तर प्रदेश के भदोही का है। जनपद के कठौता गांव के निवासी रमेश चंद्र मिश्र के पिता रामकृष्ण मिश्र का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद रमेश चंद्र मिश्र ने अपने परिवार के साथ बैठक कर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के मद्देनजर तेरहवीं संस्कार न करने का फैसला किया। उन्होंने तेरहवीं करने से ज्यादा जरूरी लोगों की मदद करने को समझा। इसके लिए उन्होंने तेरहवीं के लिए इकट्ठा किए गए 1 लाख रूपयों को मुख्यमंत्री के यूपी कोविड रिलीफ फंड में दान करने का फैसला किया। 

Latest Videos

डीएम व एसपी ने किसान के घर जाकर लिया चेक 
किसान रमेशचंद्र ने इस बाबत डीएम को फोन कर एक लाख रूपये दान देने की बात कही थी। जिसको लेकर डीएम और एसपी किसान के घर खुद पहुंचे और उन्होंने वहां किसान से चेक लिया । डीएम राजेंद्र प्रसाद और एसपी राम बदन सिंह द्वारा किसान के इस कार्य की जमकर सराहना की गई। डीएम ने कहा कि किसान ने कोविड फंड में दान देकर एक मिसाल कायम किया है। संकट के इस दौर में सभी को आगे आना चाहिए दूसरे की मदद करना चाहिए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev