बेटे ने मां को बहन के घर से बुलाकर दी खौफनाक मौत, खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दी लाश

Published : Dec 17, 2019, 01:51 PM ISTUpdated : Dec 17, 2019, 02:51 PM IST
बेटे ने मां को बहन के घर से बुलाकर दी खौफनाक मौत, खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दी लाश

सार

उसराहार थाने में नंगला गंगे गांव के हर नारायण प्रजापति ने मां विद्यावती के 28 नवंबर की रात से लापता होने की सूचना छह दिसंबर को दर्ज कराई थी। इस बीच गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने हरनारायण को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसपर शक होने के कारण पुलिस लगातार नजर बनाए रही।

इटावा (उत्तर प्रदेश) । जमीन के टुकड़े की खातिर हैवान बने बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। 18वें दिन जब सच सामने आया तो गांव वालों के पांव तले से जमीन खिसक गई। आरोपी बेटे ने मां को अपनी बहन को घर से बुलाने के बाद वारदात को अंजाम दिया। पकड़े जाने पर पुलिस को बताया कि मां का गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को खेत में गड्डा खोदकर दफना दिया था। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार करके निशानदेही पर गड्ढे से शव को बरामद कर लिया है।

इस तरह डाल रहा था गुनाह पर पर्दा

उसराहार थाने में नंगला गंगे गांव के हर नारायण प्रजापति ने मां विद्यावती के 28 नवंबर की रात से लापता होने की सूचना छह दिसंबर को दर्ज कराई थी। इस बीच गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने हरनारायण को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसपर शक होने के कारण पुलिस लगातार नजर बनाए रही।

जांच में सामने आई ये बातें

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि हरनारायण के पिता की मौत काफी पहले हो गई थी। पिता की मौत के बाद 22 बीघा भूमि की आधी मां विद्यावती और आधी हरनारायण के नाम दर्ज हो गई थी। विद्यावती अक्सर अपनी बेटी के पास चली जाती थी। इसपर हरनारायण को शक था कि मां कहीं 11 बीघा भूमि किसी और के नाम न कर दे।


पहले भी दो बार कर चुका था मारने की कोशिश
थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को हरनारायण से सख्ती से पूछताछ की गई तो घटना कबूल दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत से गड्ढे को खोदकर मां का शव बरामद कर लिया। हरनारायण जमीन के लिए पहले भी दो बार मां को जान से मारने की कोशिश कर चुका था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त