सोनभद्र: मामूली सी बात पर दबंगों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश

Published : Oct 03, 2022, 12:32 PM IST
सोनभद्र: मामूली सी बात पर दबंगों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश

सार

यूपी के सोनभद्र जिले में पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों ने मामूली सी बात पर एक बुजुर्ग को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर उनकी तलाश शुरूकर दी है।

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ढूटेर गांव में घूरकर देखने पर हुए विवाद में दबंगों ने वृद्ध की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पिता को हमले से बचाने गया बेटा भी इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता बुजुर्ग का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह आरोपी को एकटक देख रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरूकर दी है। 

दबंगों ने बुजुर्ग की बेरहमी से कर दी पिटाई
बताया जा रहा है कि ढुटेर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय रामदुलारे प्रजापति अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी पड़ोसी व पूर्व प्रधान रामजीत मौर्य सामने से जा रहा था। इस दौरान बुजुर्ग उन्हें देखने लगा। बस इतनी सी बात पूर्व प्रधान को नागवार गुजरी। जिसके बाद वह बुजुर्ग रामदुलारे को गाली देता हुआ उसके पास पहुंचा और लाठियों से पीट-पीटकर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया। हमले के दौरान चीखपुकार की आवाज आने पर बुजुर्ग का बेटा रामचरन बाहर आया और अपने पिता को पिटते देख बीच-बचाव की कोशिश करने लगा। 

पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश
जिसके बाद दबंग पूर्व प्रधान ने उसकी भी पिटाई कर दी। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल रामदुलारे को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए पीड़ित को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। पीड़ित को देर रात बीएचयू लेकर पहुंचने पर डॉकरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाहगंज एसओ संजय पाल ने मामले की जानकारी देते हुए कि घूरकर देखने के विवाद में यह घटना हुई है। पूर्व प्रधान रामजीत मौर्य समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर