सोनभद्र: मामूली सी बात पर दबंगों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश

यूपी के सोनभद्र जिले में पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों ने मामूली सी बात पर एक बुजुर्ग को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर उनकी तलाश शुरूकर दी है।

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ढूटेर गांव में घूरकर देखने पर हुए विवाद में दबंगों ने वृद्ध की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पिता को हमले से बचाने गया बेटा भी इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता बुजुर्ग का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह आरोपी को एकटक देख रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरूकर दी है। 

दबंगों ने बुजुर्ग की बेरहमी से कर दी पिटाई
बताया जा रहा है कि ढुटेर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय रामदुलारे प्रजापति अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी पड़ोसी व पूर्व प्रधान रामजीत मौर्य सामने से जा रहा था। इस दौरान बुजुर्ग उन्हें देखने लगा। बस इतनी सी बात पूर्व प्रधान को नागवार गुजरी। जिसके बाद वह बुजुर्ग रामदुलारे को गाली देता हुआ उसके पास पहुंचा और लाठियों से पीट-पीटकर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया। हमले के दौरान चीखपुकार की आवाज आने पर बुजुर्ग का बेटा रामचरन बाहर आया और अपने पिता को पिटते देख बीच-बचाव की कोशिश करने लगा। 

Latest Videos

पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश
जिसके बाद दबंग पूर्व प्रधान ने उसकी भी पिटाई कर दी। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल रामदुलारे को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए पीड़ित को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। पीड़ित को देर रात बीएचयू लेकर पहुंचने पर डॉकरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाहगंज एसओ संजय पाल ने मामले की जानकारी देते हुए कि घूरकर देखने के विवाद में यह घटना हुई है। पूर्व प्रधान रामजीत मौर्य समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल