सोनभद्र: सौतेली मां से विवाद होने पर किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, खाने में मछली नहीं मिलने को लेकर हुआ था बवाल

यूपी के जिले सोनभद्र में एक किशोरी समेत तीन बच्चों की रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। तीनों का शव गांव के बाहर पहाड़ी के नीचे गहरी खाई से बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि किशोरी ने अपने सौतेले भाई-बहन के साथ पहाड़ी से कूदकर जान दी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2022 9:01 AM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की रहस्यमयी मौत होने पर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। तीनों सोमवार की रात से लापता थे और अब शव गांव के बाहर पहाड़ी के नीचे गहरी खाई से बरामद हुआ है। बच्चों के शव मिलने पर पहुंची पुलिस ने दावा किया है कि किशोरी ने भाई-बहन के साथ पहाड़ी से कूदकर जान दी है। घर से बच्चों के लापता होने पर परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मांची थाना क्षेत्र के सोमा गांव का है। यहां का निवासी अमरेश धांगर बाहर मजदूरी करता है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसने दूसरी शादी शहजादी से की और उससे अमरेश के दो बच्चे चंदन (4) और उजाला (ढाई वर्ष) है। अमरेश की दूसरी पत्नी, मासूम बच्चों और 17 वर्षीय सौतेली बेटी कृष्णा के साथ रहता थी। बीते 12 सितंबर की रात घर में मछली बनी हुई थी और जब कृष्णा खाना खाने गई तो मछली खत्म हो चुकी थी। इस बात को लेकर सौतेली मां से काफी विवाद भी हुआ था।

Latest Videos

सौतेली मां से विवाद होने के बाद किशोरी गई बाहर
सौतेली मां से विवाद होने के बाद कृष्णा अपने सौतेले भाई चंदन और बहन उजाला को लेकर कहीं चली गई। घरवालों ने काफी देर तक खोजबीन शुरू की लेकिन किशोरी और बच्चों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद ही अमरेश धांगर ने घर लौटकर बुधवार को मांची थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिवार के लोग तीनों की खोजबीन में जुटे थे। तीनों को ग्रामीणों ने अंतिम बार गांव के बाहर स्थित पहाड़ी की ओर जाते देखने के बारे में बताया। इसके बाद अमरेश ने वहां जाकर देखा तो देखकर हैरान रह गया।

मृतक बच्चों के पिता को पहाड़ी के पास मिला सुराग
ग्रामीणों के बताए जाने के बाद अमरेश पहाड़ी पहुंचा तो वहां बच्चों के चप्पल, कृष्णा के आभूषण सहित अन्य सामान मिला है। जब काफी तलाशी की गई तो पहाड़ी के नीचे गहरी खाई में किशोरी और दोनों बच्चों के शव नजर आए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से शव को बाहर निकाला गया। तीनों बच्चों के शव को देखते हुए परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता को रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले पर एसपी डॉ यशवीर सिंह, सीओ सदर राहुल पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ होगी स्थिति
आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे प्रकरण पर एसपी डॉ यशवीर सिंह का कहना है कि कृष्णा का 12 सितंबर की रात मछली खाने को लेकर सौतेली मां से विवाद हुआ था। इसी के बाद से ही वह दोनों भाई-बहन को लेकर घर से निकल गई थी। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के द्वारा अब तक की जांच में कृष्णा के बच्चों के साथ पहाड़ी से कूदकर जान देने की बात सामने आई है। एसपी कहते है कि लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। आगे कि स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ होगी। 

आगरा में पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी को देना था खर्च का पैसा, भत्ता ने देने पर न्यायालय ने लिया बड़ा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut