सोनभद्र: बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर ही हुई दोनों की मौत

सोनभद्र में सोमवार की देर शाम मौसम ने करवट ली जहां तेज आंधी के साथ बारिश हुई। लेकिन बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। दोनों घर के बाहर बैठे थे और एक झटके में ही दोनों ने अपनी जिंदगी से हाथ खो दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2022 3:17 AM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र में सोमवार की शाम मौसम ने करवट ली। शहर के थाना क्षेत्र के खजुरा में तेज गति से आई आंधी और पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसी आपदा आने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दोनों भाई बिजली गिरने से बुरी तरह से थे झुलस
जानकारी के मुताबिक शहर के अनपरा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरा गांव में सोमवार देर शाम अचानक से मौसम ने करवच ली। तेज आंधी के साथ भारी बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर बैठे दो सगे भाई उसकी चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन परिजन अस्पताल लेकर गए तो वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अमित पुत्र बनारसी उम्र उम्र 25 वर्ष और सतीश पुत्र बनारसी उम्र 28 वर्ष पर आकाशीय बिजली गिरी। तेज गति से गरज के साथ बिजली गिरने से दोनों सगे भाइयों के शरीर बुरी तरह झुलस गए।

Latest Videos

बिजली गिरने से 40 से 50 जिंदगी होती खत्म
घटना की सूचना पर पहुंचे अनपरा थानाध्यक्ष श्रीकांत राय मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं डॉक्टर विभव सिंह ने बताया कि दो सगे भाई अमित उम्र 25 साल और सतीश उम्र 28 साल अपने घर के बाहर बैठे थे। जिनकी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों भाइयों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सभी जानते है कि बारिश की एक आहट से किसानों के साथ-साथ आम जनमानस भी बेहद खुश हो जाता है। लेकिन राज्य के सोनभद्र जिले में इसकी आहट से दहशत का माहौल बना हुआ है। हर साल बारिश के दौरान बिजली गिरने से करीब 40 से 50 जिंदगी खत्म कर देती है।

शाहजहांपुर पुलिस को ऑपरेशन क्लीन के तहत मिली बड़ी सफलता, 371 लोगों की गिरफ्तारी के साथ बरामद किया ये सामान

पुलिस प्रशासन के लिए फिर चुनौती बन सकता है आने वाला शुक्रवार, चार दिन में इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल