एटा में जांच प्रक्रिया के दौरान फिर भिड़ें SP-BJP कार्यकर्ता, जानें पूरा मामला

एटा में एमएलसी चुनाव के नामांकन पत्रों को दाखिल करने के बाद अब जांच के दौरान भी बवाल हो गया। कलक्ट्रेट में मंगलवार की सुबह सपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट कर दी गई, जिससे अफरातफरी मच गई। सपाईयों ने इसका आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तो हो चुका है लेकिन विधान परिषद की तैयारी राज्य में जोरो शोरो से चल रही है। सोमवार को यूपी विधानपरिषद चुनाव की 36 सीटों पर हो रहा नामांकन का आखिरी दिन था। जिसकी वजह से पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। उस समय भी एटा-मथुरा-मैनपुरी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान बवाल हुआ था। लेकिन मंगलवार को कलक्ट्रेट में एक बार फिर बवाल हो गया। ऐसा आरोप है कि कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान सपाईयों के कपड़े भी फटे। इतना ही नहीं उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना के बाद कलक्ट्रेट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
नामांकन के दौरान भी हुई थी मारपीट
सोमवार को यूपी विधानपरिषद चुनाव की सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन था। उस दौरान भी कलक्ट्रेट के बाहर सपा और भाजपा पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई थी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने पर्चे छीनने का आरोप भी लगाया था। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने उस युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। लेकिन इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात संभाला। 

पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
दो सदस्य वाली एटा-मथुरा-मैनपुरी प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा और सपा सहित पांट प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किया हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह ने एक-एक सेट में अपने नामांकन पत्रों को जमा किया। मंगलवार यानी 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। सुबह नामांकन पत्रों की जांच के दौरान फिर से बवाल हो गया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशियों को घेरकर मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।  

Latest Videos

लोकसभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, सड़क से लेकर सदन तक होंगे बीजेपी के सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी