
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तो हो चुका है लेकिन विधान परिषद की तैयारी राज्य में जोरो शोरो से चल रही है। सोमवार को यूपी विधानपरिषद चुनाव की 36 सीटों पर हो रहा नामांकन का आखिरी दिन था। जिसकी वजह से पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। उस समय भी एटा-मथुरा-मैनपुरी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान बवाल हुआ था। लेकिन मंगलवार को कलक्ट्रेट में एक बार फिर बवाल हो गया। ऐसा आरोप है कि कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान सपाईयों के कपड़े भी फटे। इतना ही नहीं उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना के बाद कलक्ट्रेट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नामांकन के दौरान भी हुई थी मारपीट
सोमवार को यूपी विधानपरिषद चुनाव की सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन था। उस दौरान भी कलक्ट्रेट के बाहर सपा और भाजपा पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई थी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने पर्चे छीनने का आरोप भी लगाया था। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने उस युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। लेकिन इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात संभाला।
पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
दो सदस्य वाली एटा-मथुरा-मैनपुरी प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा और सपा सहित पांट प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किया हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह ने एक-एक सेट में अपने नामांकन पत्रों को जमा किया। मंगलवार यानी 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। सुबह नामांकन पत्रों की जांच के दौरान फिर से बवाल हो गया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशियों को घेरकर मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
लोकसभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, सड़क से लेकर सदन तक होंगे बीजेपी के सामने
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।