UP Election 2022: सपा ने पहले चरण के ल‍िए तय किए 40 टिकट, जल्‍द ही जारी होगी ल‍िस्‍ट

Published : Jan 12, 2022, 11:25 AM IST
UP Election 2022: सपा ने पहले चरण के ल‍िए तय किए 40 टिकट, जल्‍द ही जारी होगी ल‍िस्‍ट

सार

अभी तक यह तय नहीं हैं कि जयंत चौधरी को कितनी सीटें दी जाएगी लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय लोक दल को करीब 35 सीटें मिल सकती हैं। जानकारी के अनुसार सपा लगभग छह प्रत्याशियों को रालोद के टिकट से चुनाव लड़वाएगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav) को लेकर सभी नेता लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। मंगलवार को सपा (SP) की स्क्रीनिंग कमेटी ने 40 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। एक से दो दिन में इन नामों की सूची जारी हो जाएगी। पहला टिकट बदायूं जिले के बिल्सी से महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य (Keshavdev Maurya) के बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य (Chandra Prakash Maurya) को दिया गया है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी सपा की ओर से नहीं की गई है।

समाजवादी पार्टी ने कई छोटे बड़े दलों के साथ गठबंधन किया है। जिनमें राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों शामिल हैं। आपको बता दें कि पहले चरण में 58 और दूसरे चरण में 55 सीटें शामिल हैं। अभी तक यह तय नहीं हैं कि जयंत चौधरी को कितनी सीटें दी जाएगी लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय लोक दल को करीब 35 सीटें मिल सकती हैं। जानकारी के अनुसार सपा लगभग छह प्रत्याशियों को रालोद के टिकट से चुनाव लड़वाएगी।

आज भी होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
बीते मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। जानकारी के अनुसार, इनमें से 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं। जल्द ही इनकी घोषणा की जाएगी। बुधवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें भी करीब 50 नाम तय होने की उम्मीद है।

केशवदेव मौर्य ने दी जानकारी
आपको बता दें कि सपा ने पहला टिकट बदायूं जिले के बिल्सी से महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य के बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य को दिया गया है। हालांकि अभी सपा की अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है। लेकिन केशवदेव का कहना है कि महान दल और सपा गठबंधन से बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रपकाश मौर्य के नाम पर सहमति बनी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति के बाद उनके नाम की घोषणा कर दी गई है। इसी तरह दल को मिलने वाली अन्य सीटों पर भी एक या दो दिन में घोषणा हो जाएगी।

UP Election 2022: प‍िछड़ों और अत‍ि प‍िछड़ों की राजनीत‍ि में बीजेपी पर भारी पड़ रहे हैं अख‍िलेश यादव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं काशी के संत जितेन्द्रानंद सरस्वती, क्यों कहा बेडरूम में बनाए गए हैं जज
ससुराल पहुंचकर सिर्फ 20 मिनट में दुल्हन ने तोड़ दी शादी, दूल्हे ने मानने की हर कोशिश की लेकिन...