Special Story: UP में जीत के लिए सपा ने बनाया खास प्लान , ऐसे करेंगी प्रचार

आज उसी के तहत 25 जिलों के पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से जोड़ा गया पदाधिकारी किस तरह से काम कर रहे हैं आगामी प्रथम चरण के चुनाव में जहां चुनाव हो रहे हैं वहां के पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। नए नए साथियों को जोड़ने के लिए एवं जनता से वोट की अपील करने के लिए वर्चुअल तरीके से कैसे एक दूसरे से कनेक्ट किया जाये इस पर बात हुई।

 

अनुज तिवारी 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh VIdhansabha Chunav) को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लग चुकी समाजवादी पार्टी (SP) के बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर (Satya Prakash Sonkar) ने 25 जिलों के पदाधिकारियों से बातचीत की उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं से जिलेवार नए नए साथी किस तरह से जुड़ेंगे उनको समाजवादी विचारधारा से कैसे जोड़ना है क्योंकि समाजवाद पार्टी की जो विचारधारा है समाजवादी पार्टी के साइकिल के दो पहिए एक अंबेडकर जी से चलेगा तो दूसरी लोहिया जी के विचारों से चलेगा जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया के माध्यम से जनता को संदेश दे रहे।

Latest Videos

आज उसी के तहत 25 जिलों के पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से जोड़ा गया पदाधिकारी किस तरह से काम कर रहे हैं आगामी प्रथम चरण के चुनाव में जहां चुनाव हो रहे हैं वहां के पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। नए नए साथियों को जोड़ने के लिए एवं जनता से वोट की अपील करने के लिए वर्चुअल तरीके से कैसे एक दूसरे से कनेक्ट किया जाये इस पर बात हुई।

छोटे सभाओं से समाजवादी पार्टी करेगी बूथ मजबूत
समाजवाद पार्टी छोटी-छोटी सभाओं में लोगों के बीच में जाकर लोगों से मिलने का काम करेगी साथ ही कोविड के दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। छोटी-छोटी सभाओं से हर जिले के पदाधिकारी के माध्यम से समाजवाद पार्टी बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने का काम करेगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के मदद से पहुंचेंगे हर घर घर
ग्रामीण स्तर में सभी के पास लगभग मोबाइल है लेकिन लोग उसका सही उपयोग नहीं कर पाते उसके लिए हमने टेक्निकल टीम तैयार की है । यह टीम जूम मीटिंग एप डाउनलोड करा कर गांव में उपस्थित लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट करा कर बात करने का काम करेंगे क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति के हाथ में एंड्रॉयड फोन तो है । लेकिन उसका उपयोग कैसे होगा उसको हम लोग को बताने का कार्य करेंगे साथ ही पार्टी के विचारधारा को ग्रामीण क्षेत्र में जो हमारे बूथ स्तर कार्यकर्ता है। उनके के माध्यम से पार्टी के विचारधाराओं को पार्टी के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

अखिलेश के फ्री बिजली का प्रचार कर रही सपा
राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि समाजवाद पार्टी 300 यूनिट बिजली मुक्त करने का ऐलान किया हम उसे सोशल मीडिया (Social Media) के मदद से लोगों को इस स्कीम से जुड़ने का काम करेंगे। साथ ही उनके घर घर जाकर हम संपर्क भी करेंगे जिससे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें इस स्कीम का लाभ आसानी से मिल सके । समाजवाद पार्टी एक करोड़ महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का वादा की हैं जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 15 सौ रुपए पेंशन देने की बात कही गई है। साथ ही तमाम ऐसे वादे हैं जो सरकार आने के बाद किए जाएंगे और हम और भी बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं। पार्टी के इन सभी कार्यों को हम अपने कार्यकर्ताओं के मदद से लोगों के बीच में जाने का प्रयास करेंगे साथ ही वर्चुअल माध्यम से भी लोगों को जोड़ेंगे और पार्टी के कार्यों को पार्टी के वादों को लोगों तक पहुंचाएंगे।

डोर टू डोर हो रहा चुनाव प्रचार
घर-घर प्रचार करने के लिए हमने 5 लोगों की टीम बनाई है। जो विधानसभा के हर मोहल्ले के घर घर जाकर पार्टी के विचारधारा को बताने का कार्य करेंगे। साथी हम घर जाकर घर में मौजूद युवकों का मोबाइल नंबर नोट कर रहे हैं। पार्टी के विचारधाराओं एवं कार्यों को सोशल मीडिया के मदद से उन तक साझा करने का काम भी किया जा रहा हैं।

यूपी में सियासी जमीन तलाश रहें सियासी दलों की आखिर क्या हैं मंशा, जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार

मुलायम सिंह यादव के साढ़ू ने लगाया अखिलेश पर बड़ा आरोप, समाजवादी पार्टी पर भी साधा निशाना

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय