सपा नेता इरफान सोलंकी आज जमानत के लिए कोर्ट में हो सकते हैं हाजिर, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बढ़ाई चौकसी

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की आज जमानत के लिए कोर्ट में सुनवाई है। ऐसे में पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों भाई इस दौरान कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं। इसलिए पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के निगरानी बढ़ा दी है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जमीन कब्जे को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद दोनों भाइयों की पुलिस तलाश कर रही थी। लेकिन दोनों भाई पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को दो दिन पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की लोकेशन दक्षिण भारत में मिली है। वहीं शुक्रवार यानि की आज दोनों भाइयों की जमानत अर्जी को लेकर सुनवाई होनी है। 

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल
ऐसे में पुलिस को सूचना मिली है कि दोनों भाई अदालत में जमानत के लिए हाजिर हो सकते हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर निगरानी बढ़ा दी है। इरफान सोलंकी और रिजवान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है। जमीन कब्जे के मामले में जाजमऊ की नजीर फातिमा ने विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके बाद से दोनों भाई पुलिस से बच रहे थे। इससे पहले उनकी लोकेशन को महाराष्ट्र में ट्रेस की गई थी।

Latest Videos

पुराने मामले भी खंगाल रही पुलिस
जिसके बाद पुलिस की एक टीम बीते मंगलवार को महाराष्ट्र भी गई थी। पुलिस ने महाराष्ट्र पहुंचकर विधायक के रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। लेकिन विधायक और उसके भाई के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी थी। फिलहाल पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने एलआईयू की भी ड्यूटी लगाई है। विधायक और उनके रिश्तेदारों के घर के आसपास एलआईयू को तैनात किया गया है। बता दें कि सपा विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के अलावा पुलिस ने पुराने विवादों से भी जुड़ी फाइलें खंगालनी शुरूकर दी हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की गिऱफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

महिला डॉक्टर से एकतरफा प्यार में सिरफिरा युवक बना मरीज, अस्पताल में जमकर हुई पिटाई के बाद पुलिस को बताया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM