CAA के विरोध में सदन की कार्रवाई से पहले धरने पर बैठे सपा विधायक, कहा-योगी सरकार हर पहलू पर फेल

Published : Dec 17, 2019, 10:56 AM IST
CAA के विरोध में सदन की कार्रवाई से पहले धरने पर बैठे सपा विधायक, कहा-योगी सरकार हर पहलू पर फेल

सार

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में CAA के विरोध में सपा का तेवर आक्रामक दिखा। मंगलवार की सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सपा के कई विधायक धरने पर बैठ गए

लखनऊ (Uttar Pradesh ).  विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में CAA के विरोध में सपा का तेवर आक्रामक दिखा। मंगलवार की सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सपा के कई विधायक धरने पर बैठ गए। सपा विधायकों ने विधान भवन स्थित चरण सिंह की प्रतिमा के निकट धरना दिया। सपा के दोनों सदनों के सदस्यों ने इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार और किसानों की समस्याओं को लेकर योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।

बता दें कि संसद में जैसे ही नागरिकता संशोधन विधेयक पास हुआ उसके बाद से लगातार यूपी सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। भाजपा की सभी विरोधी पार्टियों ने CAA के विरोध में आवाज बुलंद की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने इस कानून के तीखा विरोध किया है। 

छात्रों का उत्पीड़न लोकतंत्र की हत्या:अखिलेश 
सोमवार को पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक में अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियों से आमजन का मोह भंग हो चुका है। त्रस्त जनता अब विरोध में सड़कों पर भी उतरने लगी है। अखिलेश यादव ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, लखनऊ के नदवा कालेज और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ ज्यादती की निंदा की। उन्होंने छात्रों कहा कि छात्रों का उत्पीड़न लोकतंत्र की हत्या है। 

छात्रों के साथ है सपा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ़ तौर पर कहा है कि छात्रों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। ऐसे में इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सपा छात्रों के संघर्ष में उनके साथ है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए
योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र