
संभल: सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ कर सियासी हलचल को बढ़ा दिया है। उनकी इस पहल को सांसद की सपा की सपा से नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। बर्क ने बयान में कहा कि देश को मायावती की जरूरत है। उनके द्वारा अपनी कौम के लिए बहुत काम किया गया है। मुसलमानों के लिए भी उन्होंने काफी काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी में रह चुके हैं और चुनाव भी जीते थे। उस समय सपा की हार हुई थी।
आने वाले समय में बढ़ सकती हैं सपा की मुश्किलें
बर्क के बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। गौरतलब है कि बर्क अपने बयानों की वजह से ही अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। वह कई बार पहले भी पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर चुके हैं। लेकिन इस बार उनके इस बयान को पार्टी से नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। बर्क के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि यदि मुस्लिम समुदाय सपा से नाराज होता है और बसपा की ओर कदम बढ़ाता है तो आने वाले समय में सपा की मुश्किले बढ़ सकती हैं। ज्ञात हो कि आजमगढ़ के गुड्डू जमाली और सहारनपुर के इमरान मसूद पहले ही बसपा के साथ जा चुके हैं।
मुस्लिम युवक की पिटाई पर दिया विवादित बयान
आपको बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क ने ट्रेन में मुस्लिम यात्री के साथ मारपीट किए जाने और उसे नीचे उतारे जाने को लेकर भी भड़काऊ बयान दिया था। उनके द्वारा कहा गया था कि यह मारपीट का मामला मुस्लिम कौम के लिए खुला चैलेंज है। उनके द्वारा यह बयान पद्मावत एक्सप्रेस में हुई मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के बाद दिया गया था। ज्ञात हो कि ट्रेन से दिल्ली से मुरादाबाद जाते वक्त मुस्लिम युवक की पिटाई की गई थी। शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी सरकार पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी गैर मुस्लिमों के साथ गैर इंसानियत का सलूक कर रही है।
अलीगढ़: चिकन खरीदने को लेकर दो समुदायों में पथराव, 3 युवक हुए घायल, कई गाड़ियां भी टूटी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।