सार

अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। विवाद के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। इस बीच घायलों के परिजनों ने धरना भी दिया। 

अलीगढ़: थाना सासनी गेट इलाके के सराय सुल्तानी चौकी के पास समुदाय विशेष के रेस्टोरेंट में चिकन खरीदने को लेकर विवाद हो गया। दो समुदाय के बीच हुए इस विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और पथराव शुरू हो गया। इस घटना में आकाश, सिद्धार्थ और नरेश गौतम समेत 3 युवक घायल हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और उन्हें वहां से उपचार के लिए भेजा गया है।

धरने पर बैठे घायलों को परिजन
इस बीच पथराव की की सूचना मिलने पर आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई अधिकारी पहुंच गए। कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी भी मौके पर जा पहुंची। इसके बाद घायलों के परिजन घटनास्थल पर ही धरने पर बैठ गए। परिजनों ने मामले में चिकन की दुकान बंद करवाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले भी कई बार दोनों समुदायों के बीच झगड़ा, मारपीट और बवाल हो चुका है।

अधिकारियों ने किया लोगों को समझाने का प्रयास 
बताया गया कि लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इसी बीच भीड़ उग्र हुई और चिकन की दुकान के बाहर रखे काउंटर और तंदूर भट्टी को तोड़फोड़ करते हुए फेंक दिया गया। दूसरे समुदाय की भीड़ ने भी सुल्तान की सराय वाली गली पर पथराव किया। इस बीच किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत करवाया गया। इस बीच आईजी दीपक कुमार ने माइक हाथ में लेकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। एसएसपी कलानिधि नैथानी और आईजी दीपक कुमार ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं। 

बैलून फेस्टिवल का आगाज, आसमान से देखिए काशी का नजारा