लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ बैलून फेस्टिवल, आसामान से काशी का नजारा देख खुश हुए लोग

वाराणसी में बैलून फेस्टिवल को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। इस बीच लोगों को तकरीबन एक हजार फीट की ऊंचाई से काशी की छटा को निहारने का मौका मिल रहा है। 

/ Updated: Jan 17 2023, 04:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

काशी के आकाश में मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इतिहास रच दिया। काशी के CHS ग्राउंड से हॉट एयर बैलून शुरू किया गया। यह शो 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित किया गया हैं। इस दौरान वाराणसी  के लोगों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को हॉट एयर बैलून में एक हजार फीट की ऊंचाई से काशी की छटा निहारने का मौका मिला।

CHS ग्राउंड से कुछ 10 बैलून ने उड़ान भरा यह उड़ान काशी के शहर गंगा घाट के साथ साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार की भव्यता को भी दिखा रहा था। वाराणसी से शुरू यह यात्रा बीपी स्कूल चांदनी मार्केट चंदौली में जाकर समाप्त हुआ। विदेश से आए पायलट ने कहा कि क्या हमारे लिए दूसरा मौका है जब हम काशी में बैलून उड़ा रहे हैं यहां के लोग काफी अच्छे लगे इस यात्रा में काफी कुछ देखने को भी मिला। बैलून में सफर कर रहे पर्यटकों ने बताया कि हमें इस यात्रा में काफी आनंद आया हमने काशी के साथ-साथ काशी के गंगा घाटों बाबा विश्वनाथ के दरबार की भव्यता और ग्रामीण क्षेत्रों हरी भरी हरियाली को भी देखा सुबह के धुंध में और उगते सूरज के बीच में यह यात्रा काफी रोमांचक रही।