सपा ने कसा भाजपा पर तंज, कहा- योगी सरकार का बुलडोजर नहीं जानता धनंजय सिंह का पता

Published : Jan 05, 2022, 01:31 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 01:32 PM IST
सपा ने कसा भाजपा पर तंज, कहा- योगी सरकार का बुलडोजर नहीं जानता धनंजय सिंह का पता

सार

 समाजवादी पार्टी ने धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 25 हजार के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में मजा ले रहे हैं और डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को इनका पता मालूम नहीं है। हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को धनंजय सिंह की तलाश है।

जौनपुर: यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। लेकिन वो जौनपुर में खुलेआम लाव-लश्कर के साथ घूमता मिला। धनंजय सिंह वहां के लोगों के साथ क्रिकेट खेलता भी दिखाई दिया। धनंजय सिंह करियांव प्रीमियर लीग मीरगंज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ था। समाजवादी पार्टी (SP) ने धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 25 हजार के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में मजा ले रहे हैं और डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को इनका पता मालूम नहीं है। हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को धनंजय सिंह की तलाश है।

'मुख्यमंत्री जी की जाति का ठाकुर है, इसलिए बचा है'
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है लेकिन वे जौनपुर में खुलेआम घूमते पाए जाते हैं। उनकी पत्नी वहां से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा के प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू (Jitendra Verma Jitu) ने ट्वीट किया कि ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती, ये मुस्लिम होता तो घर गिरा दिया जाता, ये पिछड़ी व दलित जाति से होता तो फर्जी इनकाउंटर होता, ये यादव होता तो कोतवाली में हत्या हो जाती, ये मुख्यमंत्री जी की जाति का ठाकुर है, इसलिए बचा है। 

भाजपा का काम- अपराधी सरेआम! 
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया है कि भाजपा का काम- अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक 'एमबीएल' मतलब 'माफिया भाजपा लीग' शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही। हो गए पूरे ग्यारह।

Exclusive: सपा से गठबंधन के बाद चाचा शिवपाल के हाथ में 5 सीट, बड़ी संख्या में BJP के विधायक थामेंगे SP का दामन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!