सपा ने कसा भाजपा पर तंज, कहा- योगी सरकार का बुलडोजर नहीं जानता धनंजय सिंह का पता

 समाजवादी पार्टी ने धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 25 हजार के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में मजा ले रहे हैं और डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को इनका पता मालूम नहीं है। हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को धनंजय सिंह की तलाश है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 8:01 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 01:32 PM IST

जौनपुर: यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। लेकिन वो जौनपुर में खुलेआम लाव-लश्कर के साथ घूमता मिला। धनंजय सिंह वहां के लोगों के साथ क्रिकेट खेलता भी दिखाई दिया। धनंजय सिंह करियांव प्रीमियर लीग मीरगंज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ था। समाजवादी पार्टी (SP) ने धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 25 हजार के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में मजा ले रहे हैं और डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को इनका पता मालूम नहीं है। हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को धनंजय सिंह की तलाश है।

'मुख्यमंत्री जी की जाति का ठाकुर है, इसलिए बचा है'
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है लेकिन वे जौनपुर में खुलेआम घूमते पाए जाते हैं। उनकी पत्नी वहां से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा के प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू (Jitendra Verma Jitu) ने ट्वीट किया कि ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती, ये मुस्लिम होता तो घर गिरा दिया जाता, ये पिछड़ी व दलित जाति से होता तो फर्जी इनकाउंटर होता, ये यादव होता तो कोतवाली में हत्या हो जाती, ये मुख्यमंत्री जी की जाति का ठाकुर है, इसलिए बचा है। 

Latest Videos

भाजपा का काम- अपराधी सरेआम! 
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया है कि भाजपा का काम- अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक 'एमबीएल' मतलब 'माफिया भाजपा लीग' शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही। हो गए पूरे ग्यारह।

Exclusive: सपा से गठबंधन के बाद चाचा शिवपाल के हाथ में 5 सीट, बड़ी संख्या में BJP के विधायक थामेंगे SP का दामन

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma