गाजियाबाद जैसा हादसा अब ना होः सीएम योगी ने स्कूल बसों के मालिकों को दिया 7 दिन का वक्त, कहा- करो यह काम वरना

Published : Apr 22, 2022, 08:14 AM ISTUpdated : Apr 22, 2022, 06:38 PM IST
गाजियाबाद जैसा हादसा अब ना होः सीएम योगी ने स्कूल बसों के मालिकों को दिया 7 दिन का वक्त, कहा- करो यह काम वरना

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद स्कूल बस हादसे में नाराजगी दिखाई है। उन्होंने कड़े निर्देश दिए है कि स्कूल बसों की फिटनेस के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही स्कूल बसों के लिए तय मानक के हर पहलू का भी परिक्षण किया जाए। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में कुछ दिनों पहले हुए स्कूल बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले में दोषियों के साथ-साथ संबंधित परिवहन अधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के लिए एक सप्ताह का समय है जिसमें राज्य व्यापी अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के लिए तय मानक के हर पहलू का परीक्षण किया जाए।  

सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब का जल्द होगा गठन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के प्रस्तुतीकरण को देखने के बाद कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटना से मृत्यु की दर में कमी लाने के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाए। महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में है इसलिए बसों में पैनिक बटन की भी व्यवस्था को जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। 

पिछले पांच सालों में 26 हजार से अधिक गांवों को जोड़ा
मुख्यमंत्री योगी आगे कहते है कि परिवहन विभाग ने पिछले पांच सालों में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा है। इसलिए अब परिवहन विभाग को प्रयास करना है कि हर गांव जहां बस सेवा संभव हो, वहां परिवहन सुविधा का लाभ लोगों को दिया जाए। दो हजार नई अनुबंधित बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने और पांच हजार नई बसों को बेड़े में शामिल करने की कार्रवाई तेजी से अमल में लाई जाए। 

परिवहन निगम की बसों से पार्सल सेवा देना किया जाए शुरू
सीएम योगी ने इस कार्यकाल में परिवहन विभाग में एक नई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की बसों से पार्सल या कुरियर सेवा देना शुरू किया जाए। इससे आमजनों को अपना सामान भेजने में आसानी होगी। पांच सालों में स्मार्ट कार्ड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट योजना और रजिस्ट्रेशन व्हीकल स्क्रैप फैसेलिटी लागू करने के लिए भी तत्काल रणनीति बनाकर कार्य करें। इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में कम से कम एक प्रदूषण केंद्र की स्थापना की जाए।

दो सालों में किसी भी जिले से मिल वाहनों के फिटनेस कराने की सुविधा
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए परिवहन विभाग से कहा कि दो सालों में राज्य में पंजीकृत वाहनों को किसी भी जिले में फिटनेस कराने की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि छह महीने के अंदर बसों की बाडी रिपेयर व बस स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कायाकल्प किया जाए। बसों के सौदर्यीकरण के साथ-साथ चालक-परिचालक को वर्दी दी जाए। इन सबके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर अब घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा दी गई है, इसका विस्तार किया जाए।

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ