योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथग्रहण से पहले मंदिरों में हुई विशेष पूजा

योगी आदित्यनाथ 2.0 के शपथग्रहण से पहले मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। बीते दिनों कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए थे कि वह कार्यक्रम में शामिल होने से पहले स्थानीय मंदिरों में पूजन अवश्य करें। इसी कड़ी में यह पूजा अर्चना अलग-अलग मंदिरों में देखने को मिली। 

लखनऊ: योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण से पहले अलग-अलग मंदिरों में पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिरों में घंटा घड़ियाल के साथ पूजन किया गया। सहर के प्रमुख मंदिरों में इसको लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी। इस दौरान भाजपा नेता भी मंदिर में पहुंचे उन्होंने माथा टेका। इसी कड़ी में लखनऊ के मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना देखने को मिली। पूजन कर सभी के कल्याण की कामना की गई। 

प्रयागराज में भी हुई विशेष पूजा 
प्रयागराज में भी दूसरी बार शपथग्रहण से पहले मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया। शपथग्रहण से तकरीबन एक घंटे पहले अलोप शंकरी मंदिर, मनकामेश्वर महादेव मंदिर, बांध स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर समेत अन्य जगहों पर विशेष पूजा हुई। इसको लेकर सुबह से ही मंदिरों में तैयार की गई थी। 

Latest Videos

ब्रज के 100 से अधिक मंदिरों में हुई पूजा अर्चना
इसी कड़ी में योगी सरकार की दूसरी पारी की अभूतपूर्व सफलता के लिए शुक्रवार को ब्रज के 100 से अधिक मन्दिरों में पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुये।भाजपा की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि योगी सरकार की पहले से अधिक सफलता के लिए भाजपा ने 228 शक्ति केन्द्रों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। 

प्रत्येक शक्ति केन्द्र में आधा दर्जन से अधिक बूथ आते हैं। कार्यक्रम को सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे के बीच किसी समय किसी मन्दिर में आयोजित करने के नर्दिेश दिए गए थे। योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ के लिये रवाना होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह ही अपने क्षेत्र में पूजा अर्चना पूरी की जबकि अन्य ने दोपहर एक बजे तक अपने क्षेत्र के किसी मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना कर योगी सरकार की सफलता की कामना की। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता ग्रामीण क्षेत्र में अधिक संख्या में लोगों का इस कार्यक्रम से जुड़ना था।

आपको बता दें कि बीते दिनों कार्यकर्ताओं का दिशानिर्देश दिया गया था कि वह शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने से पूर्व मंदिरों में पूजा अर्चना करें। पूजन कर विश्व कल्याण की कामना करने के लिए भी कहा गया था। जिसके बाद सभी जगहों पर पूजा अर्चना देखी गई। 
योगी आदित्यनाथ की कंप्लीट प्रोफाइलः पढ़ें अजय सिंह बिष्ट से लेकर दूसरी बार यूपी का सीएम बनने तक का सफर

योगी 2.0 के शपथग्रहण समारोह के लिए लखनऊ पहुंचेंगे 30 चार्टर्ड विमान, एयरपोर्ट पर किए गए ये खास इंतजाम

योगी आदित्यनाथ 2.0 शपथग्रहण में मेहमानों को परोसा जाएगा अवधी व्यंजन, इन चीजों का भी रखा गया है ख्याल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna