श्रावस्ती में सीएम योगी ने बच्चों की थाली में परोसा खाना, बोले शिक्षा बहुत है ज़रूरी

सीएम योगी ने अपने पहले कार्यकाल में यूपी के सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का काम किया है । जिसका परिणाम देखने को मिला है और इस बार सरकारी स्कूल में बच्चों के इज़ाफा हुआ है। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने श्रावस्ती में स्कूल चलो अभियान की शूरुआत की है।

श्रावस्ती: सूबे के मुखिया सीएम योगी के पहली बार सत्ता में आने के बाद से यूपी में सरकारी स्कूलों की स्थिति को काफी हद तक सूधारा गया है। जिसका परिणाम देखने को मिला है। यही एक कारण है कि यूपी के स्कूल में बच्चों का इज़ाफा देखने को मिला है।

श्रावस्ती में सीएम योगी ने शूरु किया अभियान
यूपी के श्रावस्ती में सीएम योगी ने बच्चों के करियर को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल को सुधारने के लिए  काफी काम किया है। जिसके फल स्वरूप यूपी में सरकारी स्कूल में बच्चों की तादात बढ़ती हुई नज़र आ रही है। इसी सिलसिले में आज सीएम योगी ने श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान की शूरुआत की है।

Latest Videos

सीएम योगी ने बच्चों की थाली में परोसा खाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अलग अंदाज़ के लिए  हमेशा से जाने जाते रहे है और उनको बच्चों से खासा लगाव भी है। सीएम योगी को बच्चों के साथ कई बार देखा गया है। इसी कड़ी में स्कूल चलो अभियान के तहत आज श्रावस्ती में बच्चों को थाली में खाना परोसते हुए सीएम योगी को देखा गया।

शिक्षा पर बोले सीएम योगी 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा शिक्षा को लेकर कहा कि 'हमको तो यह पता है कि जब व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करने के बाद सक्षम होगा तो समाज भी सक्षम होगा. जब समाज सक्षम होगा तो फिर सक्षम राष्ट्र का हमारा सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि हर बच्चे के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. प्रदेश में स्कूल चलो का प्रदेश व्यापी अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा'।
सीएम योगी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल ले जाना उसका एडमिशन करवाना,उसे यूनिफॉर्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जिसके बाद सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को पंख मिलेंगे।

सीएम योगी ने शिक्षा को समाज से जोड़ा
सीएम योगी ने सूबे में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चाकचौबंद रही है। योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल से ही शिक्षा पर ध्यान दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने श्रावस्ती में 'स्कूल चलो अभियान हमारी सरकार का बड़ा अभियान है. हमने कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी है। इस महामारी के दौरान भी हमारी सरकार ने शिक्षा का काम जारी रहा रखा। सीएम योगी ने आगे कहा कि 'शिक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमण काल में सबसे ज्यादा शिक्षा प्रभावित हुई। इसके बाद भी ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया'।
   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?