स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी, सामने आई ये बड़ी वजह

राजू श्रीवास्तव के किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसकी उन्होंने शिकायत यूपी के डीजीपी से शिकायत की थी, आरोप था कि कि उन्हें 3 तीन महीने से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। इसके बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद एक शख्स की गिरफ्तारी हुई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 12:26 PM IST / Updated: Dec 29 2020, 06:03 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) ।  स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमकी फोन पर दी गई है, जिसमें उनसे कहा गया है कि अगर वो दाऊद और पाकिस्तान पर ज्यादा कमेंट करेंगे तो उनके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।  साथ ही उनका हाल कमलेश तिवारी जैसा होगा। बता दें कि नाका थाना क्षेत्र में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्‍या कर दी गई थी।वहीं, राजू श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत कानपुर पुलिस से की है, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि वो इस समय उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव और उनके सलाहाकर अजीत सक्सेना व पीआरओ गर्वित नारंग को फोन कॉल पर धमकी दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सात साल पहले पाकिस्तान से मिल रही थी धमकी
सात साल पहले भी मुंबई में राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान के कराची और दुबई से फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी जा मिल चुकी है। इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, राजू श्रीवास्तव ने गृह मंत्री अमित शाह से इस प्रकरण को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है।

पिछले साल एक शख्स हुआ था अरेस्ट
राजू श्रीवास्तव के किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसकी उन्होंने शिकायत यूपी के डीजीपी से शिकायत की थी, आरोप था कि कि उन्हें 3 तीन महीने से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। इसके बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद एक शख्स की गिरफ्तारी हुई थी।
  

Share this article
click me!