उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक से मचा हड़कंप, पशुपालन विभाग व नगर निगम को करनी पड़ी ये अपील

Published : Jul 08, 2022, 02:47 PM IST
उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक से मचा हड़कंप, पशुपालन विभाग व नगर निगम को करनी पड़ी ये अपील

सार

उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक से हड़कंप मच गया है। कोटद्वार क्षेत्र में इस वायरस की चपेट में आने से करीब 75 पालतू सुअरों की मौत हो गई है। ऐसा ही कुछ दिनों पहले ऋषिकेश में भी हुआ था। वहां भी इस वायरस की वजह से सुअरों की मौत हुई थी।

देहरादून: उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक से इलाके में हड़कंप मच गया है। इसकी चपेट में आने से करीब 75 पालतू सुअरों की मौत हो गई है। नगर निगम प्रशासन ने आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत मिले सुअरों को जेसीबी से गड्ढे खोदकर दबा दिया है। जिसके बाद पशुपालन विभाग व नगर निगम ने स्वाइन फीवर से पीड़ित सुअरों को गड्ढे में दबाने की अपनील सुअर पालकों से की है। विभाग व निगम का कहना है कि खुले में फेंकने से यह बीमारी दूसरे पशुओं में भी फैल सकती है।

पशु चिकित्सक ने सुअर पालकों से की ये अपील
पिछले चार-पांच दिनों में इस संक्रामक बीमारी से क्षेत्र में 75 सुआरों की मौत की सूचना पशुपालन विभाग को मिली है। नगर निगम ने मुनादी कर सुअरों को अपने बाड़े में ही रखने का निर्देश दिया है। नगर क्षेत्र के अंतर्गत आमपड़ाव, कौड़िया, झूलाबस्ती सहित भाबर के कई स्थानों पर पशुपालकों ने सुअर पाले हुए हैं। वहीं पशु चिकित्साधिकारी डॉ बीएम गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है कि आमपड़ाव समेत कई क्षेत्रों में हुए सर्वे में पशुपालकों ने अब तक 75 पशुओं की मौत की जानकारी दी है। जिसके बाद क्षेत्र का मुआयना कर सुअर पालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने सुअर पालकों से पशु के बीमार होने की तत्काल सूचना पशु चिकित्सक को देने की अपील की।

ऋषिकेश में भी सुअरों की मौत की मिली थी सूचना
गुरुवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से पनियाली गदेरे में मृत सुअरों को गड्ढा खोदकर दबा दिया है। इस पर नगर आयुक्त केएस नेगी ने बताया कि मुनादी कर सुअर पालकों से अपने सुअरों को बाड़े में रखने का निर्देश दिए गए है। साथ ही पशुपालन विभाग को पत्र भेजकर प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने का आग्रह भी किया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ऋषिकेश में भी सुअरों की मौत हो गई थी। जिसे देखते हुए नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड और आईडीपीएल क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद कराई थी। लेकिन एक बार फिर सुअरों की मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद नगर निगम व पशुपालन विभाग ने निर्देश दिए है।

उत्तराखंड: देवर-भाभी का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिलने पर इलाके में हड़कंप, तीन दिनों से थे दोनों लापता

उत्तराखंड के रामनगर में सुबह 5.45 बजे नदी में समा गई इनोवा, गाड़ी में तड़पकर निकल गई पंजाब के 9 लोगों की जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AI in Healthcare: योगी आदित्यनाथ के विजन से उत्तर प्रदेश बना डिजिटल हेल्थ लीडर
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर कदम, 5 साल में NRLM से जुड़ेंगे लाखों ग्रामीण उद्यमी