ट्रेन में सफर कर रहे यात्री का चोरी हुआ जूता, पीड़ित ने गंभीर आरोप के साथ दर्ज करा दी FIR

एक जूता चोरी होने के बाद बरेली जीआरपी को इसे ढूढ़ने की जिम्मेदारी मिली है। शिकायतकर्ता ने जूता चोरी होने पर मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही ट्रेन में बैठे साथी के साथ गंभीर आरोप भी लगाए है। 

Pankaj Kumar | Published : May 16, 2022 11:17 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे हर कोई सुनकर हैरान हो जाएगा। अक्सर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इस बात की शिकायत रहती है कि जूते और चप्पल चोरी हो गए। इस तरह की शिकायतें आम हो गई है। ऐसा ही मामला बरेली के जिले से सामने आया है। जहां गाजियाबाद से लखनऊ तक का सफर के दौरान ट्रेन से एक यात्री के जूता चोरी हो गया। दिलचस्प बात यह है कि जोड़ा नहीं बल्कि एक जूता ही चोरी हुआ है।

एक जूता चोरी होने का मामला आया
ट्रेन से जूते चोरी होने के बाद यात्री ने इसकी लिखित तहरीर बरेली जीआरपी को दी है। जिसके बाद पुलिस ने यात्री की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि जूते चोर को पकड़ने के लिए ऐसा ही मामला करीब बीस साल पहले कोतवाली में दर्ज हुआ था। वहीं सिर्फ एक जोड़ी जूते चोरी होने का मामला पूरे देश में पहला बार दर्ज हुआ है। जिसके बाद यह मामला दर्ज होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Latest Videos

साथ में बैठे दूसरे साथी पर आरोप लगाया
दरअसल बरेली स्टेशन के जीआरपी को एक अनोखा ही मामला मिला है। जिसमें जीआरपी एक यात्री के जूते की तलाश करने में जुटी है। इस मामले में खास बात यह है कि एसी थर्ड में यात्रा करने वाले यात्री ने बराबर में ही बैठे दूसरे यात्री पर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के गोमती नगर निवासी हरपाल सिंह पांच मई को गाजियाबाद से लखनऊ की यात्रा लखनऊ-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी थर्ड बी- 4 की 49 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। लखनऊ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि जूते गायब है और सीट नंबर 50 पर बैठे यात्री प्रशांत के जूते रखे हुए है।

जीआरपी जल्द ही घटना का करेगी खुलासा
गोमती नगर निवासी हरपाल सिंह ने लखनऊ शिकायत की तो पता चला कि यात्री प्रशांत बरेली में उतरा है। मामले की जांच बरेली जंक्शन के जीआरपी को दे दी। इस मामले में जीआरपी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसके बाद बरेली जीआरपी के थाना इंचार्ज ध्रुव कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता हरपाल की तहरीर पर जूता चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद बरेली जीआरपी ने जांच करनी शुरू कर दी है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिसपर जीआरपी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। 

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts