यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई जनपदों में प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई। खुफिया एलर्ट के बावजूद जमकर पत्थरबाजी हुई और कई जगहों पर देसी बम भी चले। इस बीच कई अधिकारी भी घायल हो गए। 

लखनऊ: यूपी के अलग-अलग जनपदों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ। कई जगहों पर सिर्फ नारेबाजी हुई तो प्रयागराज में स्थिति सबसे ज्यादा तनावपूर्ण देखी गई। यहां पुलिस पर उपद्रवियों के द्वारा कथिततौर पर पत्थर और देसी बम से भी हमला किया गया। मामले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी था। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी प्रदर्शनों को रोकने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था। हालांकि इसके बावजूद भी यह चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। 

प्रयागराज में बुलानी पड़ी आरएएफ 
प्रयागराज में सामने आई पत्थरबाजी के बाद पुलिस को उपद्रवियों को खदेड़ने में मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आंसू गैस के गोलो भी इस्तेमाल किए। इस बीच आरएएफ को भी बुला लिया गया। पत्थरबाजी की घटना यहां नमाज के बाद तकरीबन 2 बजे सामने आई। उपद्रवियों ने जनपद में पुलिस की गाड़ियों को भी जमकर निशाना बनाया। पीएसी की एक गाड़ी में भी यहां आग लगाने की तस्वीरें सामने आईं।  

Latest Videos

एडीजी ने कहा सख्ती से निपटा जाएगा
एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश का भी प्रदर्शन को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने में वामपंथी संगठनों का हाथ था। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। वीडियो के माध्यम से पहचान की जा रही। जो लोग भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई होगी।

सहारनपुर में जमकर हुई नारेबाजी 
सहारनपुर की जामा मस्जिद में 1:00 बजे जुमे की नमाज शुरू हुई। इसके बाद नमाज खत्म कर जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकले तब उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर की सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 15 से 20 मिनट तक मस्जिद के बाहर जमकर नारेबाजी की। मस्जिद के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। इसके बाद भी करीब करीब 15-20 मिनट तक मुस्लिम समुदाय के लोागें ने हंगामा किया। हाथ मे तिरंगा लेकर पहुंचे युवाओं ने भी प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों ने सभी को समझाने का प्रयास किया, प्रदर्शन करने के बाद सभी वापस अपने घरों को निकल गए। हालांकि बाद में उन्हें शांत करवाया गया। 

फिरोजाबाद की आगा शाह मस्जिद के बाहर प्रदर्शन 
फिरोजाबाद जनपद में भी आगा शाह मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हुआ। भीड़ ने झंडे लहराए और जमकर नारेबाजी की। इस बीच लोगों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। 

अलीगढ़ में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बाजार बंद 
सोशल मीडिया पर हुए आह्वान के बाद अलीगढ़ में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बाजार बंद रही। भले ही शहर मुफ्ती ने पत्र जारी कर शहर बंद करने के आह्वान की अपील को नकारा हो लेकिन उसके बावजूद यहां बाजारों में सन्नाटा पसरा देखा गया। 

मुरादाबाद में भी हुआ प्रदर्शन 
जुमे की नमाज के बाद मुरादाबाद में लोगों की नाराजगी देखने को मिली। नमाज पढ़ने के बाद वह भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आएं। इस बीच पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर उन्हें वापस घर की ओर भेजा। 

अंबेडकरनगर में भी हुआ पथऱाव

अंबेडकरनगर में खुफिया विभाग की ओर से जारी इनपुट और कई जनपदों में धारा 144 लगे होने के बाद कई जिलों से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। टांडा नगर के तलवापार में नमाज के बाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पर पथराव कर दिया। 

सीएम योगी आदित्यनाथ हुए सख्त 
 यूपी के अलग-अलग हिस्सों में जुम्मे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी सख्त हो गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा शांति भंग करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। यूपी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है। अधिकारियों से कहा गया है कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

अंबेडकरनगर में पुलिस पर पथराव, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया गया

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस की गाड़ी में लगाई गई आग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News