मथुरा में वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव, सिपाही हुआ घायल

Published : Jan 12, 2023, 12:54 PM IST
मथुरा में वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव, सिपाही हुआ घायल

सार

यूपी के मथुरा में वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि हमले के मामले में आरोपित के परिजनों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। 

मथुरा: कस्बा के मोहल्ला व्यापारियान में पुलिस के ऊपर पथराव की घटना सामने आई। यहां मोटर साइकिल चोर को छुड़ाने के प्रयास में पुलिस पर यह पथराव किया गया। हमला उस दौरान हुआ जब पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने ले जा रही थी। इस बीच सिपाही को चोट भी आई है। 

आरोपित के खिलाफ कई धाराओं में था केस दर्ज
आपको बता दें कि थाना राया मोहल्ला व्यापारियान के रहने वाले मुन्ना उसके साथी सोनू उर्फ नेपाली के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का केस दर्ज किया गया था। पुलिस को आरोपित की लोकेशन मोहल्ला में मिली थी जिसके बाद ही टीम वहां पहुंची थी। पुलिस में कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने दोपहर के बाद हैड कांस्टेबल ताहिर, कांस्टेबल नितेश नैन, विनय भाटी और महिला कांस्टेबल पूनम के साथ में दबिश दी थी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था और टीम उसे लेकर थाने के लिए आ रही थी। इसी बीच मुन्ना ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया और शोर सुनकर वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपित को छुड़ाने के लिए लोग खींचतान करने लगे। काफी देर तक हुई खींचतान के बाद पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। इसी बीच हेड कांस्टेबल ताहिर को चोट आई। मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त फोर्स वहां पर पहुंची और आरोपित को लेकर थाने आया गया। 

पुलिस ने आरोपित के परिजनों के खिलाफ भी दर्ज किया केस
मामले को लेकर थाना प्रभारी राया ओम हरि वाजपेयी ने बताया कि आरोपित दो बहन, तीन भाई और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर रही है। आरोपितों ने पुलिस को गिरफ्तार किए गए युवक को छोड़ने की कोशिश में अभद्रता की। फिलहाल पुलिस मुन्ना को गिरफ्तार कर लाई है और उसके साथी के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मुन्ना के खिलाफ नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त, बहला-फुसलाकर महिला को अगवा कर ले जाने, मारपीट करने और जुआ खेलने समेत कई धाराओं में केस दर्ज है। 

यूपी में जारी है ऑपरेशन क्लीन: 6 साल में 173 अपराधियों को किया गया ढेर, इस साल की शुरुआत से ही दिख रहा एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा