बिना फिटनेस के दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई, परिवहन विभाग प्रबंधन के खिलाफ उठाएगा बड़ा कदम

बीते दिनों बच्चों की जान जोखिम में डाल बस से सफर कराने वाले स्कूल संचालक पर अब परिवहन विभाग प्रबंधन के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगा। परिवहन विभाग ने ऐसे स्कूल संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया है। 

लखनऊ: पिछले दिनों स्कूल वाहनों को लेकर आई घटनाओं के बाद से अब परिवहन विभाग पहले से सख्त हो चुका है। बच्चों की जान को जोखिम में डालने वाले स्कूल संचालकों पर अब परिवहन विभाग कार्रवाई करने का कदम उठाएगा। इसलिए विभाग ने ऐसे स्कूल संचालकों पर प्राथमिकी यानी FIR दर्ज कराने का निर्णय लिया है। घटना के बाद से संचालकों पर तमाम नोटिस, चालान और जुर्माने के बाद भी अपेक्षाकृत सुधार ने होने की दशा में अब ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जाने का काम शुरू हो चुका है। स्कूलों को चिन्हित कर संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

राजधानी के अलावा देश में शुरू हुई जांच
परिवहन मुख्यालय के निर्देशों के बाद न केवल राजधानी लखनऊ में बल्कि पूरे देश के स्कूल बसों और वैन की जांच शुरू कर दी गई है। इसके दायरे में वो सभी स्कूल प्रबंधनों के नाम होंगे जो तमाम नोटिस के बाद भी अपने वाहनों को बिना फिट कराए संचालित कर रहे है। ऐसे वाहनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है जिसमें खिड़कियों में जाली नहीं, शीशे नहीं, अग्निशमन यंत्र न होने के बावजूद संचालित किए जा रहे हैं।

Latest Videos

बीएसए और डीआईओएस को लिखा पत्र
आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार के मुताबिक जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी इस आशय से पत्र लिखा गया है कि वह ऐसे वाहनों का संचालन रुकवाएं। साथ ही ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करें। अगर उसके बाद भी कोई नहीं सुनता है तो ऐसे स्कूलों की मान्यता को खत्म करने पर विचार करें। तो वहीं उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद का कहना है कि बिना फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर सख्ती जारी रहेगी। स्कूल संचालक नहीं मानेंगे तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। ऐसे स्कूली वाहनों को चिह्नित किया जा रहा है।

प्रेमजाल में फंसाकर युवक करना चाहता था शादी, कोर्ट में युवती ने परिवार के साथ रहने पर दिया यह बयान

बाराबंकी: कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, भिंड़त के बाद निकला ये नतीजा

मां ने अपने ही बच्चों से भरी अदालत में रिश्ता तोड़कर कही बड़ी बात, HC ने उठाया ये कदम

छात्र ने नहीं मानी बात तो प्रधानाध्यापक ने पैन से हमला कर किया लहूलुहान, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश