बैंकों में हड़ताल, सिर्फ UP में 20 हजार करोड़ का लेनदेन होगा प्रभावित!

केंद्र सरकार द्वारा संसद में बैंकों के निजीकरण के बारे में पेश होने वाले बिल का विरोध करने के लिए बैंक कर्मी यह हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के लखनऊ जिले की 905 शाखाओं के करीब दस हजार बैंककर्मी तथा प्रदेश की 14 हजार शाखाओं के दो लाख बैंककर्मी शामिल रहें। प्रदर्शन में शामिल यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप बाजपेई ने कहा कि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई, पूंजीपतियों के हितों के लिये, बैंको का निजीकरण करके उन्हें सौंपना चाह रही है। यह जनता के साथ धोखाधड़ी है। बैंककर्मी तथा आम जनता हरहाल में सरकार को निजीकरण करने से रोकेंगे।  
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 10:08 AM IST

लखनऊ: पूरे देश में बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल (Bank Strick) चल रही है। जिससे प्रदेश (Uttar pradesh) में करीब 20 हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित होगा। केन्द्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्रों (public areas) के बैंको के निजीकरण (privatization) का आरोप लगाने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आवाह्न पर दो दिन कि राष्ट्र व्यापी हड़ताल  शुरू हुई। हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के लखनऊ जिले की 905 शाखाओं के करीब दस हजार बैंककर्मी तथा प्रदेश की 14 हजार शाखाओं के दो लाख बैंककर्मी शामिल रहें। लखनऊ में 990 एवं प्रदेश के 12000 एटीएम में से कई में कैश समाप्त होने तथा एटीएम खराब व बन्द होने के कारण आमजन अपना पैसा नहीं निकाल सके। 

SBI की मुख्य शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन 
हड़ताली बैंक कर्मियों ने स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) की मुख्य शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर आल इण्डिया बैंक आफीसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार (Pawan Kumar) ने कहा कि बताया कि बैंको का हजारों करोड़ रूपया वापस नही कर रहे भ्रष्ट पूंजीपतियों के हाथों सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंको को बेचने की तैयारी सरकार के मानसिक दिवालियेपन (mental bankruptcy) का परिचायक है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में जनता का जमा 157 लाख करोड़ रूपया डुबोने का अर्न्तराष्ट्रीय षड़यन्त्र रच रही है। ऐसे में छोटे जमाकर्ता, किसान, स्वयं सहायता समूह और कमजोर वर्गो को हमारे साथ बैंक निजीकरण के विरूद्व आवाज उठाना होगा।

Latest Videos

निजीकरण कर  सामान्य बैंकिग सुविधाएं छीनना चाहती है सरकार
नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्पलॉइज (NCBE) के प्रदेश महामंत्री अखिलेश मोहन (Akhilesh Mohan) ने कहा कि बड़े औद्यौगिक घरानों ने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर बैंको को खूब लूटा है, आज बैंकों के कुप्रबन्धन के चलते अनेक घोटाले उजागर हो रहे हैं, इस स्थिति के लिये बैंककर्मी (bank worker) नहीं बल्कि राजनीतिक दबाव जिम्मेदार है। सरकार (Government) उसे रोकने के बजाय बैंको का निजीकरण (privatization) कर आमजन की सामान्य बैंकिग सुविधाएं छीनना चाहती है। यह विरोध बैंककर्मियों का ही नहीं बल्कि आमजन का विरोध है। प्रदर्शन में शामिल यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप बाजपेई (Deep Bajpai) ने कहा कि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई, पूंजीपतियों (capitalists) के हितों के लिये, बैंको का निजीकरण करके उन्हें सौंपना चाह रही है। यह जनता के साथ धोखाधड़ी है। बैंककर्मी तथा आम जनता हरहाल में सरकार को निजीकरण करने से रोकेंगे।  

एकता के साथ संगठन में जुड़े रहकर आमजन विरोधी नीतियों का करेंगे विरोध
फोरम के जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव (Anil Srivastava) ने बताया कि हम सरकार की इन नीतियों के विरोध में एक माह से धरना, प्रदर्शन, पोस्टर कैम्पेन, मास्क धारण तथा रैली आदि के माध्यम से विरोधात्मक कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने बैंककर्मियों से आवाह्न किया कि हमें सदैव इसी तरह एकता के साथ संगठन में जुड़े रहकर सरकार की आमजन विरोधी नीतियों का विरोध करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये फोरम के प्रदेश संयोजक वाईके अरोड़ा ने कहा कि सरकार बैंको का निजीकरण करके बैंको में जनता की धनराशि को चन्द पूॅजीपतियों के हाथ सौंपकर उनके निजी स्वार्थ पूरा करना चाहती है। इसीलिए बैंककर्मी एकबार पुनः संघर्ष की राह पर हैं, हम सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे।

प्रदेश में 26 जिलों के साथ देश के 45 ग्रामीण बैंक हड़ताल में शामिल 
इस बीच यूएफबीयू की देशव्यापी बैंक हड़ताल के समर्थन में कई संगठन आगे आये है, जिनमें आर्यावर्त बैंक के प्रदेश में 26 जिलों के सात हजार बैंककर्मी तथा देश के 45 ग्रामीण बैंको के एक लाख बैंककर्मी भी हड़ताल में शामिल हैं।  बैंक कर्मियों की आज की सभा से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय में संदीप सिंह,  इंडियन बैंक में दीप बाजपेई तथा बैंक ऑफ इंडिया के सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपनी शाखाओं में प्रदर्शन का आयोजन किया उसके बाद सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी स्टेट बैंक मुख्य शाखा की सभा में शामिल हुए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों