15 Km. तक चीखता रहा कार के नीचे फंसा छात्र, ड्राइवर ने 25 Km. बाद रोकी कार

Published : Sep 14, 2019, 11:50 AM ISTUpdated : Sep 14, 2019, 01:07 PM IST
15 Km. तक चीखता रहा कार के नीचे फंसा छात्र, ड्राइवर ने 25 Km. बाद रोकी कार

सार

मामला सैनी थाना क्षेत्र का है। यहां के केसारी गांव का रहने वाला शिवम सोनकर संत गाडगे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5वीं क्लास का छात्र था। शुक्रवार को वो साइकिल से स्कूल जा रहा था।

कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश ). यूपी के कौशाम्बी में सड़क हादसे में पांचवी क्लास के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला
मामला सैनी थाना क्षेत्र का है। यहां के केसारी गांव का रहने वाला शिवम सोनकर संत गाडगे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5वीं क्लास का छात्र था। शुक्रवार को वो साइकिल से स्कूल जा रहा था। हाईवे पर पहुंचा ही था कि कौशाम्बी से फतेहपुर की ओर जा रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। शिवम साइकिल समेत बोनट के निचले हिस्से में फंस गया। स्थानीय लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने स्पीड और बढ़ा दी। इसके बाद लोगों ने कार चालक को दौड़ा लिया। 

इस वजह से ड्राइवर ने रोकी कार
करीब 25 किलोमीटर बाद फतेहपुर जिले के खागा के पास बने टोल प्लाजा पर जाम होने की वजह से ड्राइवर को कार रोकनी पड़ी। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान शिवम कार के नीचे ही घिसटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। 
लोगों ने कार सवार की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। 

12 किलोमीटर तक लोगों ने सुनी मासूम की चीखें
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना स्थल से करीब 12 किलोमीटर तक शिवम की चीखें उन्हें सुनाई दे रही थीं। वह मदद के लिए चीख रहा था। घटना स्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर हाईवे पर पड़ने वाले अजुहा बाजार में लोगों ने उसकी चीखें सुनी थी। लेकिन कार चालक ने कार रोकने के बजाय अपनी गति बढ़ाए रखा, जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। 

पुलिस का क्या है कहना
कार चालक राजमणि मिश्रा ने पूछताछ में बताया, वह कानपुर के घाटमपुर का रहने वाला है। अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने कौशाम्बी के कड़ा इलाके के कुबरी घाट गया था। वहां से लौटते समय ये हादसा हुआ। थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने बताया, मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग
UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित