UP Board परीक्षा में पास होने के लिए लड़के ने आंसर शीट पर लिखा- रउरा लइका जईसन हई ए गुरु जी, नईया पार कई देई

 कापियों की जांच के दौरान शिक्षकों को छात्रों की तमाम मार्मिक अपीलें मिल रही हैं। गोरखपुर के एक केंद्र पर कापियों की जांच के दौरान हाईस्कूल के एक छात्र का अजीबोगरीब मार्मिक अपील मिली। जिसे पढने के बाद शिक्षक समेत वहां पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नही रोक पाए। 

गोरखपुर(Uttar Pradesh). लॉकडाउन में लम्बे समय तक यूपी बोर्ड की कॉपियों की जांच का कम रोकने के बाद फिर से मूल्यांकन का सिलसिला शुरू किया गया है । तमाम एहतियातों के साथ सूबे के कई जिलों में कापियों का मूल्यांकन चल रहा है। पहले कापियों की जांच केवल ग्रीन जोन वाले जिलों में ही होनी थी लेकिन अब इसे अन्य इलाकों में भी शुरू किया गया है। कापियों की जांच के दौरान शिक्षकों को छात्रों की तमाम मार्मिक अपीलें मिल रही हैं। गोरखपुर के एक केंद्र पर कापियों की जांच के दौरान हाईस्कूल के एक छात्र का अजीबोगरीब मार्मिक अपील मिली। जिसे पढने के बाद शिक्षक समेत वहां पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नही रोक पाए। 

सोमवार को गोरखपुर के एक मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी के अंदर लिखा मार्मिक नोट चर्चा का विषय रहा। दसवीं की कॉपी के मूल्यांकन के दौरान एक छात्र ने भोजपुरी में शिक्षक से पास होने की गुहार लगाई। टूटी फूटी भाषा में लिखी छात्र की ये गुहार शिक्षकों के बीच दिनभर चर्चा का विषय रही। जिले के छह मूल्यांकन केंद्रों में से महात्मा गांधी व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में अधिकांश कापियां जांची जा चुकीं हैं। यहां एक दो दिनों में मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो जाएगा।

Latest Videos

कापी में लिखा 'रउरा लइका जईसन हई' 
हाईस्कूल के एक छात्र ने कॉपी में शिक्षक से खुद अपने बेटे जैसा बताते हुए छात्र ने लिखा था, कि ‘प्रणाम गुरुजी, रउरा लइका जईसन हई ए गुरु जी, नईया पार कई देई। बाकि कुल विषय चकाचक बा, लेकिन रउरा का विषय में हाथ तनी तंग बा। आगे और मेहनत कईके शिकायत के मौका ना देईब’।

गोरखपुर में 65 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
मूल्यांकन के सातवें दिन संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल योगेंद्र नाथ सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने केंद्रों का निरीक्षण कर मूल्यांकन कार्यों का जायजा लिया। सातवें दिन सोमवार को 3130 परीक्षकों के सापेक्ष 1678 परीक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल हुए और 70841 कापियों का मूल्यांकन किया। अब तक कुल 486257 यानी 64.33 फीसद कापियों के मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस