पुलिस के अनुसार, मृतक फरमान कुरैशी स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद अमरूद खरीद रहा था। आरोप है कि स्कूल के ही तीन लड़कों ने फरमान से उनके लिए भी अमरूद खरीदने के लिए कहा था, लेकिन फरमान ने इनकार कर दिया था।
लखीमपुर (Uttar Pradesh)। अमरूद न खरीदने से नाराज तीन नाबालिग छात्रों ने अपने सहपाठी फरमान कुरैशी (15) की बेहमती से पिटाई कर हत्या कर दी। मृतक कक्षा 6 का छात्र था। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी पूनम मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी लड़के से बात की तो उसने कहा कि वह मारना नहीं चाहता था, उसने केवल उसके पेट में मुक्का मारा था। यह वारदात लखीमपुर जिले के अमीरनगर के सरकारी स्कूल की है।
यहां से शुरू हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, मृतक फरमान कुरैशी स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद अमरूद खरीद रहा था। आरोप है कि स्कूल के ही तीन लड़कों ने फरमान से उनके लिए भी अमरूद खरीदने के लिए कहा था, लेकिन फरमान ने इनकार कर दिया। इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए।
स्कूल पहुंचते ही किए हमला
फरमान कुरैशी अपने चचेरे भाई तौहीद के साथ सोमवार को स्कूल पहुंचा। वहीं, उसके तीनों दोस्त उसे सबक सिखाने के लिए उसका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही हो वो स्कूल में दाखिल हुआ कि उन तीनों ने उस पर हमला बोल दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की।
छाती पर चढ़कर मारते रहे मुक्का
फरमान के पिता सैमूर ने लोगों को बताया कि उसके भतीजे तौहीद ने कहा कि फरमान को तीन लड़कों ने टीचरों के सामने पीटा। वह फरमान की छाती पर चढ़कर उसका दम निकलने तक उसे मुक्के मारते रहे।
तीनों छात्रों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने फरमान के पिता की तहरीर पर तीनों छात्रों के खिलाफ हत्या केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों के नाबालिग होने की वजह से अब यह मामला जुवेनाइल कोर्ट में जाएगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि केवल एक लड़के ने ही छात्र को पीटा था।