प्रयागराज में किशोरी के गायब होने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों का हुआ ऐसा हाल, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

यूपी के प्रयागराज में करेली इलाके में किशोरी की गायब होने की सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मी पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशे में धुत्त था और किशोरी के पिता को जबरन एक थप्पड़ मारा।

आशीष पांडेय
प्रयागराज:
उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में करेली में किशोरी के गायब होने की सूचना पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने सिपाहियों के साथ मारपीट व उनकी वर्दी तक फाड़ दी। दोनों ही पुलिसकर्मी डायल 112 के सिपाही हैं। तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक सिपाही नशे में धुत था और उसने गायब किशोरी के पिता से मारपीट की। यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो जांच पड़ताल शुरू हुई।

खोजबीन के दौरान परिजनों को ही मिल गई किशोरी
जानकारी के अनुसार शहर के करेली में लाल कॉलोनी मोहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी परिजनों के डांटने से नाराज होकर शनिवार की रात नौ बजे के करीब घर से निकल गई। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। पर कोई परिणाम नहीं मिलने पर परिजनों ने डायल 112 नंबर पर सूचना दी। इसी दौरान परिजन खोजबीन करते हुए बक्शीमोढ़ा पहुंचे जहां मिलने पर किशोरी को घर वापस लाया गया। वहीं दूसरी ओर पीआरवी 92 पर तैनात सिपाही आशीष त्रिपाठी और राम लखन गौड़ किशोरी के घर पहुंचे। वहां पर आसपास के लोग जुट गए और कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। पहले धक्का-मुक्की हुई फिर विरोध पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उनकी वर्दी को भी फड़ा गया।

Latest Videos

किशोरी के पिता पर झूठी सूचना देने का लगाया आरोप
मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों ने बीच बचाव किया तब पुलिसकर्मी खुद को बचाकर वहां से निकले। किशोरी के पिता को थप्पड़ लगाने का आरोप एक सिपाही पर है। इस मामले की जानकारी जब करेली पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान आरोप लगायाकि सिपाही राम लखन नशे में धुत्त था। उसने मौके पर पहुंचते ही झूठी सूचना देने का आरोप लगाते हुए किशोरी के पिता को थप्पड़ मार दिया। लोगों ने विरोध किया तो वर्दी की हनक दिखाने लगा। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा हुआ। 

पुलिसकर्मी पर हमले के बाद पहुंचे आला अफसर
इलाके में इस घटना की जानकारी पर आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल में जुटे रहे। इस मामले में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल उक्त सिपाही से संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर वह नशे में धुत था और स्थानीय लोगों के आरोप सही हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों पर हमला करना भी बेहद गंभीर मामला है। इस मामले में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ भी मुकदमा लिख कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आंतकी नदीम को 14 दिन के लिए भेजा गया जेल, नूपुर शर्मा की हत्या के साथ दहशत फैलाने का मिला था काम

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts