देवरिया में शॉर्ट सर्किट से अचानक झोपड़ी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Published : May 29, 2022, 02:39 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 02:55 PM IST
देवरिया में शॉर्ट सर्किट से अचानक झोपड़ी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

सार

यूपी के जिले देवरिया के एक गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लगने से हाहाकार मच गया। यहां रहने वाले लोगों में से तीन लोग झुलस गए और झोपड़ी में रखा पांच लाख का सामान आग की भेट में चढ़ गया। 

रजत भट्ट
देवरिया:
उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया में शनिवार की रात एक घर में शॉर्ट सर्किट लगने से झोपड़ी जलकर खाक हो गई। दरअसल शनिवार की रात मठिया निवासी रामानन्द यादव के घर शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। रोज की तरह रात में खाना खाकर सभी लोग अपनी रिहायशी झोपड़ी में सोने चले गए लेकिन रात में शॉर्ट सर्किट होने से झोपड़ी में आग लग गई और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक झोपड़ी के संग झोपड़ी के अंदर रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। 

झोपड़ी में रखा था पांच लाख का सामान जला
यह मामला जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। झोपड़ी में रामानन्द उनका लड़का हरीश चंद्र यादव और उनकी बहू पूनम सो रही थी। आग की चपेट में आने से तीनों झुलस गए हालांकि तीनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं ऐसा भी बताया जा रहा है कि झोपड़ी के अंदर पांच लाख का टेंट का सामान रखा हुआ था और 70 हजार कैश रखे थे। इसके अलावा 9 बकरियां और 3 मुर्गे भी पूरी तरीके से जलकर राख हो गए। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटें था काफी तेज
बताया जा रहा है कि रामानंद का लड़का टेंट का काम करता था और उसी टेंट के सामान को झोपड़ी में रखा था जो आग के साथ जलकर राख हो गए। गांव वालों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग इतनी बुरी तरीके से झोपड़ी में लगी कि कोई कुछ समझ पाता तब तक आग पूरी तरीके से झोपड़ी को अपने चपेट में ले चुकी था। आग को बुझाने की कोशिश की जाती लेकिन आग की स्थिति बुझाने के लायक नहीं थी। लोग इकट्ठा तो हुए और बुझाना भी चाहते थे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया। 

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए पूरी सूची

टेराकोटा में बनाई जा रही ये मूर्तियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को की जाएंगी भेंट, जानिए क्या है खास

मामूली बात पर कोतवाल ने नाबालिग लड़की को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त